मुख्य नहर व रजवाहों में पानी नहीं, किसान परेशान

तुर्तीपार पंप कैनाल के मुख्य नहर में पानी नहीं आने से धा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 04:42 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 04:42 PM (IST)
मुख्य नहर व रजवाहों में पानी नहीं, किसान परेशान
मुख्य नहर व रजवाहों में पानी नहीं, किसान परेशान

जागरण संवाददाता, इंदरपुर (बलिया) : तुर्तीपार पंप कैनाल के मुख्य नहर में पानी नहीं आने से धान की अगैती खेती के बीज डालने को लेकर क्षेत्र के किसान परेशान हैं। तुर्तीपार पंप कैनाल की मुख्य नहर व रजवाहों से वीरपुरा, पहेसर, पिपरापट्टी, वीराभांटी, दोघरा, इंदरपुर, छिब्बी, बसनवार, कुरेजी, बुढ़ऊ, बलेसरा, कुकुरहां समेत नगरा, पंदह व चिलकहर ब्लाक के 75 फीसद किसानों की खेती आधारित है। इस बार मई के प्रथम सप्ताह तक पानी नहीं आने से किसान चितित हैं। धान के बीज के खेत की तैयारी व पशुओं के हरे चारे की बोआई को लेकर किसान परेशान हैं।

15 तक हर हाल में नहर में

छोड़ा जाएगा पानी : एक्सईएन

सिचाई विभाग के एक्सईएन सीबी पटेल ने बताया कि नहर में पानी पंद्रह मई तक हर हाल में भरपूर मात्रा में छोड़ा जाएगा। मुख्य नहर व रजवाहों पर आधा दर्जन पुलों का निर्माण कार्य चल रहा है। संबंधित ठेकेदारों को दस मई तक कार्य पूर्ण करने को कह दिया गया है।

chat bot
आपका साथी