49 विभागों पर 44.34 करोड़ की बकायेदारी, कसा शिकंजा

बिजली उपभोक्ता व बकाया -------------------------- 2.63 लाख बिजली उपभोक्ता 1322 करोड़ कु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 07:31 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 07:31 PM (IST)
49 विभागों पर 44.34 करोड़ की बकायेदारी, कसा शिकंजा
49 विभागों पर 44.34 करोड़ की बकायेदारी, कसा शिकंजा

बिजली उपभोक्ता व बकाया

--------------------------

2.63 लाख : बिजली उपभोक्ता

1322 करोड़ : कुल बकाया

--------------------------

विभागों पर बकाया

-----------------

-2 करोड़--जल निगम

-76 लाख--विकास भवन

-48 लाख--बेसिक शिक्षा अधिकारी

-45 लाख--मुख्य चिकित्साधिकारी

-26 लाख--डीआइओ (एनआइसी) सिविल लाइन

-22 लाख--पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड

-10 लाख-पुलिस कार्यालय

--------------------------

जागरण संवाददाता, बलिया : अगर आम आदमी पर बिजली विभाग की सौ रुपये की बकायेदारी होती है तो इंजीनियर मुकदमा दर्ज करवा देते हैं, लेकिन जिले के 49 सरकारी विभागों पर 44.34 करोड़ की बकायेदारी है उन्हें सालों से अभयदान दिया गया है। लेकिन अब डीएम अदिति सिंह ने गंभीरता बरती है। सरकारी व निजी मिलाकर कुल 1322 करोड रुपये की बकायेदारी है। यह वसूली विभाग के लिए चुनौती बनती चली जा रही है।

डीएम ने सरकारी विभागों के बिल बकाया के संदर्भ बजट की भी जानकारी मांगीं हैं। विभाग में बजट नहीं होने पर शासन को भी पत्र लिखने की तैयारी में हैं। सिर्फ जल निगम पर दो करोड़ का बकाया है। 75 लाख विकास भवन जबकि 48 लाख बेसिक शिक्षा विभाग पर है। सीएमओ कार्यालय पर 45 लाख रुपये, 26 लाख डीआइओ (एनआइसी) सिविल लाइन और 22 लाख पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड पर बकाया है। पुलिस विभाग पर भी 10 लाख रुपये का बकाया है। कई ऐसे विभाग हैं, जिन पर 10 लाख के आसपास है।

--------

एक लाख से अधिक बकाया

वाले 497 को नोटिस

बिजली विभाग को बिल जमा करने में कोई रूचि नहीं दिखाता है। विभाग ने एक लाख से अधिक बकाया वालों को नोटिस भेज दिया है। अभी तक विभाग ने 479 उपभोक्ताओं को नोटिस थमाया है।

--------------

चोरी से बिजली उपयोग में

दर्ज हुए 365 केस

बिजली विभाग ने चोरी से बिजली का उपयोग करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। विभाग ने अब तक चोरी की बिजली का उपयोग करते पाए जाने वाले 365 मुकदमा विभिन्न थानों में दर्ज कराया है। पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। विभाग ने इन सभी की बिजली काट दी है।

chat bot
आपका साथी