पंचायतों में सफाईकर्मियों की तैनाती बेमानी

क्कड्डठ्ठष्द्धड्ड4ड्डह्लह्य ह्यद्गद्गद्व ह्लश्र ढ्डद्ग ह्मद्गस्त्रह्वठ्ठस्त्रड्डठ्ठह्ल स्त्रद्गश्चद्यश्र4द्बठ्ठद्द ष्द्यद्गड्डठ्ठद्गह्मह्यक्कड्डठ्ठष्द्धड्ड4ड्डह्लह्य ह्यद्गद्गद्व ह्लश्र ढ्डद्ग ह्मद्गस्त्रह्वठ्ठस्त्रड्डठ्ठह्ल स्त्रद्गश्चद्यश्र4द्बठ्ठद्द ष्द्यद्गड्डठ्ठद्गह्मह्यक्कड्डठ्ठष्द्धड्ड4ड्डह्लह्य ह्यद्गद्गद्व ह्लश्र ढ्डद्ग ह्मद्गस्त्रह्वठ्ठस्त्रड्डठ्ठह्ल स्त्रद्गश्चद्यश्र4द्बठ्ठद्द ष्द्यद्गड्डठ्ठद्गह्मह्यक्कड्डठ्ठष्द्धड्ड4ड्डह्लह्य ह्यद्गद्गद्व ह्लश्र ढ्डद्ग ह्मद्गस्त्रह्वठ्ठस्त्रड्डठ्ठह्ल स्त्रद्गश्चद्यश्र4द्बठ्ठद्द ष्द्यद्गड्डठ्ठद्गह्मह्यक्कड्डठ्ठष्द्धड्ड4ड्डह्लह्य ह्यद्गद्गद्व ह्लश्र ढ्डद्ग ह्मद्गस्त्रह्वठ्ठस्त्रड्डठ्ठह्ल स्त्रद्गश्चद्यश्र4द्बठ्ठद्द ष्द्यद्गड्डठ्ठद्गह्मह्यक्कड्डठ्ठष्द्धड्ड4ड्डह्लह्य ह्यद्गद्गद्व ह्लश्र ढ्डद्ग ह्मद्गस्त्रह्वठ्ठस्त्रड्डठ्ठह्ल स्त्रद्गश्चद्यश्र4द्बठ्ठद्द ष्द्यद्गड्डठ्ठद्गह्मह्य

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 11:55 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 06:19 AM (IST)
पंचायतों में सफाईकर्मियों की तैनाती बेमानी
पंचायतों में सफाईकर्मियों की तैनाती बेमानी

जासं, नरही (बलिया) : नगरीय क्षेत्रों की तर्ज पर ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था को सु²ढ़ करने के लिए पूर्ववर्ती बसपा सरकार ग्रामीण सफाई कर्मियों की तैनाती की थी। ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मचारियों की तैनाती को लगभग 12-13 वर्ष होने को है लेकिन अब उनकी तैनाती बेमानी सी लगती है। ग्राम पंचायतों में सफाई के नाम पर कुछ भी नहीं दिखता। उदाहरण के तौर पर विकास खंड सोहांव के नरही गांव को लिया जा सकता है।

लगभग 20 हजार आबादी के इस गांव में चार सफाई कर्मियों की तैनाती चल रही है जबकि मानक एक हजार आबादी पर एक सफाई कर्मी रखने की है। गांव का आलम यह है कि विद्यालय तो दूर पंचायत भवन के पास कूड़े का ढेर लगा रहता है और इस तरफ सफाई कर्मी ध्यान नहीं दे रहे हैं। लोगों की शिकायत पर वे कहते हैं कि प्रधान जी जहां पर भेजेंगे हम वहीं काम करेंगे। वहीं प्रधान का कहना है कि भला कौन प्रधान चाहेगा कि गांव में साफ-सफाई न हो। बड़ी बात यह भी है कि पंचायत भवन तक पर कूड़े का ढ़ेर जमा है।

chat bot
आपका साथी