उठाते नहीं, जलाकर नष्ट कर रहे डंप कूड़ा

जागरण संवाददाता नगरा (बलिया) प्रदूषण पर नियंत्रण को लेकर नगर पंचायत नगरा लापरवाह बना ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 06:08 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 06:08 PM (IST)
उठाते नहीं, जलाकर नष्ट कर रहे डंप कूड़ा
उठाते नहीं, जलाकर नष्ट कर रहे डंप कूड़ा

जागरण संवाददाता, नगरा (बलिया) : प्रदूषण पर नियंत्रण को लेकर नगर पंचायत नगरा लापरवाह बना हुआ है। बाजार से सटे नगरा-सिकंदरपुर मार्ग की पटरी पर डंप किए गए कूडे़ को यहां से नियमानुसार उठाकर हटाया नहीं जाता बल्कि उसमें बार-बार आग लगा दी जाती है। इससे कई दिनों तक पूरे इलाके में प्रदूषण छाया रहता है। शुक्रवार को भी कूड़े के ढेर में आग लगा दी गई। इससे धुएं का गुबार उठने लगा। शनिवार को भी कूड़े के ढेर से धुआं निकलता रहा। इससे लोगों का राह चलना मुश्किल हो गया है। एक दिन यदि कूड़े में आग लगाई जाती है तो धुआं कई दिनों तक उठता रहता है। कई बार इसकी शिकायत लोगों ने नगर पंचायत के अधिकारियों से की लेकिन नतीजा सिफर रहा। नगर पंचायत द्वारा नगरा-सिकंदरपुर मार्ग की पटरी को कूड़ा डंपिग सेंटर बना दिया गया है। पूरे नगर पंचायत का कूड़ा सड़क की पटरी पर ही डंप किया जा रहा है। जब इसकी मात्रा अधिक हो जाती है तो उसमें आग लगा दी जाती है। होगी कार्रवाई--

कूड़े को जलाना नियम के विरुद्ध है। कौन जला रहा है इसका पता लगा कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी। नगर पंचायत का कोई कर्मी कूड़े की ढेर में आग नहीं लगा सकता। यह किसी अराजक तत्व का काम हो सकता है।

-रामबदन यादव, ईओ, नगर पंचायत नगरा।

chat bot
आपका साथी