विज्ञान प्रदर्शनी में निखरी प्रतिभा, आकर्षक मॉडलों ने मोहा मन

जागरण संवाददाता, बांसडीहरोड (बलिया) : क्षेत्र के शंकरपुर स्थित सेंट मदर टेरेसा कान्वेंट स्कूल के प्रांगण में मंगलवार को आयोजित कला व विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर अपने ज्ञान व कौशल को प्रमाणिक रूप से प्रदर्शित कर सभी का मन मोह लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 11:43 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 11:43 PM (IST)
विज्ञान प्रदर्शनी में निखरी प्रतिभा, आकर्षक मॉडलों ने मोहा मन
विज्ञान प्रदर्शनी में निखरी प्रतिभा, आकर्षक मॉडलों ने मोहा मन

जागरण संवाददाता, बांसडीहरोड (बलिया) : विज्ञान की यह प्रदर्शनी पूरी तरह नवोदित प्रतिभाओं को समर्पित रही, जहां भावी वैज्ञानिकों की सृजन क्षमता भरपूर सराही गई। विद्यार्थियों ने कला व विज्ञान के क्षेत्र में चलने वाले रोबोट, हाइड्रोलिक लिफ्ट, पाचन व श्वसन तंत्र, मानव शरीर में प्रोटीन की आवश्यकता, पर्यावरण संतुलन, जल संचयन, सोलर सिस्टम, स्वच्छता के लाभ, आवर्त सारिणी आदि के आकर्षक मॉडल पेश कर दर्शकों व अभिभावकों को चकित कर दिया।

शंकरपुर स्थित स्कूल के प्रांगण में मंगलवार को आयोजित कला व विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर अपने ज्ञान व कौशल को प्रामाणिक रूप से प्रदर्शित कर सभी का मन मोह लिया। प्रदर्शनी में नवोदित प्रतिभा दीपक, अंकुर, सोनू, आदित्य, मनीष, आशीष, संतोष, खुशी, अनु, अमृता, गोल्डी, संजना, शिवांगी, श्वेता, विशाल, सुधीर, रितिका, अंजलि आदि की सक्यि भागीदारी रही। इस दौरान विद्यालय प्रांगण दर्शकों व अभिवावकों से ठसाठस भरा रहा। विद्यालय के प्रबंधक पवन चौबे ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

chat bot
आपका साथी