नगरा बाजार की नालियां जाम, चतुर्दिक जलजमाव

जागरण संवाददाता नगरा (बलिया) नगरा को नगर पंचायत का दर्जा तो मिल गया कितु नगरवासियों की द

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 06:58 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 06:58 PM (IST)
नगरा बाजार की नालियां जाम, चतुर्दिक जलजमाव
नगरा बाजार की नालियां जाम, चतुर्दिक जलजमाव

जागरण संवाददाता, नगरा (बलिया) : नगरा को नगर पंचायत का दर्जा तो मिल गया कितु नगरवासियों की दुश्वारियां कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। बरसात शु्रू होते ही यहां की जलनिकासी व्यवस्था की पोल खुल गई है। शुक्रवार को हुई मूसलाधार बारिश से दुर्गा मंदिर चौक से लेकर नगरा-रसड़ा मार्ग पर जनता इंटर कालेज मुख्य गेट के सामने तालाब जैसा ²श्य उत्पन्न हो गया। राहगीर वाहनों सहित गंदे पानी में गिरते रहे। दुर्गा चौक से लेकर जनता इंटर कालेज गेट के सामने तक की नाली या तो ध्वस्त हो गई है या जाम हो गई। नगरा घोसी मार्ग पर सड़क के एक तरफ नाली का निर्माण तो करा दिया गया है कितु दूसरी तरफ कार्य नहीं हुआ। बारिश का पानी सड़क की पटरी पर जमा होकर दुकानों में घुस रहा है। नगर पंचायत की नई बस्ती की सड़क पर कीचड़ के चलते चलना मुश्किल हो गया है। संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका से लोग दहशत में हैं। ईओ संजय कुमार राय ने बताया कि जाम नालियों की सफाई शीघ्र कराई जाएगी। कुछ लोग नालियों के ऊपर दुकान लगा कर अतिक्रमण किए हैं उन्हें शीघ्र हटाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी