प्रधान पद के चार प्रत्याशी व समर्थकों पर मुकदमा

पंचायत चुनाव के नामांकन के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने पर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 06:28 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 10:18 PM (IST)
प्रधान पद के चार प्रत्याशी व समर्थकों पर मुकदमा
प्रधान पद के चार प्रत्याशी व समर्थकों पर मुकदमा

जागरण संवाददाता, बलिया: पंचायत चुनाव के नामांकन के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने पर प्रधान पद के चार प्रत्याशी व समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई रेवती व बांसडीह थाना पुलिस ने की है

रेवती : पुलिस ने क्षेत्र के गायघाट के तीन प्रधान प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का अलग-अलग मुक़दमा कायम किया है। एसएच यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि प्रत्याशी मीनू सिंह व समर्थक गजेंद्र सिंह, अशोक सिंह, विजेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह सहित 40-50 अज्ञात, प्रत्याशी मनोज सिंह व समर्थक उपेद्र सिंह, संजय सिंह, लल्लन सिंह, शिवशंकर लाल सहित 40-50 अज्ञात तथा प्रत्याशी आशुतोष सिंह उर्फ लालू सिंह व उनके समर्थक अजीत सिंह, राजेश सिंह , गादल सिंह सहित 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ कोरोना महामारी अधिनियम, बिना अनुमति जुलूस निकालने आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

बांसडीह: कोतवाली पुलिस ने खरौनी ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी आलोक सिंह समेत 100 समर्थकों के खिलाफ बिना अनुमति के जुलूस निकालने का मुकदमा दर्ज किया है। एसआई रविद्र कुमार की तहरीर पर 100 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। आधा दर्जन पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई

रेवती : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांति पूर्ण तरीके से कराने के लिए पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है। इंस्पेक्टर यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि पवन सिंह निवासी भैसहां, प्रेमशंकर, जयशंकर निवासी दतहां, सतीष कुमार, नीतीश कुमार व मनोज कुमार निवासी छपरासारिव पर कार्रवाई की गई है।

chat bot
आपका साथी