जिला अस्पताल की सुंदरीकरण को सीएमएस से मांगा प्रस्ताव

जागरण संवाददाता बलिया जिला अस्पताल बने पीआइसीयू वार्ड का सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त व राज्यमंत्री

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 06:56 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 06:56 PM (IST)
जिला अस्पताल की सुंदरीकरण को सीएमएस से मांगा प्रस्ताव
जिला अस्पताल की सुंदरीकरण को सीएमएस से मांगा प्रस्ताव

जागरण संवाददाता, बलिया : जिला अस्पताल बने पीआइसीयू वार्ड का सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त व राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने बुधवार को उद्घाटन किया। पीआइसीयू वार्ड में कुल 36 बेड हैं, इसमें बच्चों का उपचार होगा। पीडियाट्रिक इंसेंटिव केयर यूनिट में भर्ती होने वाले बच्चों को घुटन महसूस नहीं हो, इसके लिए उनके मनोरंजन का इंतजाम भी किया गया है। दीवारों पर कार्टून और कई जानवरों के चित्र बनाए गए। 18 जून को बलिया आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के बाद पीआइसीयू वार्ड के कार्य में तेजी आई। पीआइसीयू वार्ड हर सुविधा से लैस उपचार के लिए तैयार हो चुका है। सांसद ने कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। सैनिटाजर, ब्लीचिग पाउडर का प्रतिदिन छिड़काव किया जाए। अस्पताल के सुंदरीकरण के लिए क्या किए जाने चाहिए, इसका प्रस्ताव भी सीएमएस से मांगा। सीएमएस डा. बीपी सिंह ने पीआइसीयू वार्ड की सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी। इस मौके पर डा. दिनेश कुमार, डा. रजनीकांत, डा. अनुराग सिंह, डा. मिथिलेश सिंह, डा. संतोष चौधरी, डा. उषा गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी