पौष्टिक आहार लेने को किया प्रेरित, दिया पोषण युक्त सामग्री

जागरण संवाददाता चिलकहर (बलिया) स्थानीय ब्लाक के ड्वाकरा हाल में बाल विकास परियोजना विभ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 06:25 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 06:25 PM (IST)
पौष्टिक आहार लेने को किया प्रेरित, दिया पोषण युक्त सामग्री
पौष्टिक आहार लेने को किया प्रेरित, दिया पोषण युक्त सामग्री

जागरण संवाददाता, चिलकहर (बलिया) : स्थानीय ब्लाक के ड्वाकरा हाल में बाल विकास परियोजना विभाग चिलकहर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर 2021 का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख चिलकहर आदित्य गर्ग ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कुपोषण से बचाव के लिए यह कार्यक्रम कारगर है। एक दर्जन महिलाओं की गोद भराई में उन्हें पोषण युक्त सामग्री दिया गया। वहीं 12 महिलाओं के बच्चों का अन्नप्रासन किया गया। प्रदर्शनी के माध्यम से पौष्टिक आहार लेने के लिए प्रेरित किया गया। ब्लाक परिसर में विटामिन सी के लिए नीबू का पौधारोपण ब्लाक प्रमुख ने किया। इस मौके पर बीडीओ प्रवीन जीत, अभय कुमार, शिवजन्म यादव, चौथीराम आदि मौजूद थे। अध्यक्षता करूणेश तिवारी व संचालन सीडीपीओ सुरेंद्र यादव ने किया।

chat bot
आपका साथी