कनिष्ठ लिपिक की मौत, मां ने डीआइओएस को माना जिम्मेदार

जागरण संवाददाता बलिया जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से संबद्ध कनिष्ठ लिपिक राकेश कुमार क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 05:43 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 05:43 PM (IST)
कनिष्ठ लिपिक की मौत, मां ने डीआइओएस को माना जिम्मेदार
कनिष्ठ लिपिक की मौत, मां ने डीआइओएस को माना जिम्मेदार

जागरण संवाददाता, बलिया : जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से संबद्ध कनिष्ठ लिपिक राकेश कुमार की मौत का प्रकरण में उनकी मां बसंती देवी ने डीआइओएस डा. ब्रजेश मिश्र को जिम्मेदार माना है। मऊ के रकौली गांव निवासी मृतक की मां ने जिला विद्यालय निरीक्षक पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पत्र में आरोप लगाया कि उनके पुत्र राकेश कुमार सिंह राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टोला बाज राय में लिपिक के पद पर कार्यरत थे, लेकिन उन्हें डीआइओएस कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया। डीआइओएस पर कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र पंजीकृत डाक से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को भेजा है। उसकी कापी राष्ट्रपति, राज्यपाल, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, अपर मुख्य सचिव गृह, जिलाधकारी व पुलिस अधीक्षक को भेजा गया है। उन्होंने डीआइओएस पर एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच कराए जाने की मांग की है। कनिष्ठ लिपिक की मौत 17 अक्टूबर को हो गई थी। मामले में डीआइओएस का पक्ष जाने के लिए मैसेज किया गया और मोबाइल पर बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनकी ओर से प्रकरण में उत्तर नहीं मिला।

chat bot
आपका साथी