जिले में पहुंचे 10 हजार थैले, छपे हैं मोदी-योगी के चित्र

जागरण संवाददाता बलिया जिले के राशन उपभोक्ताओं को अब फ्री राशन के साथ बैग (थैला) भी दिय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 06:03 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:03 PM (IST)
जिले में पहुंचे 10 हजार थैले, छपे हैं मोदी-योगी के चित्र
जिले में पहुंचे 10 हजार थैले, छपे हैं मोदी-योगी के चित्र

जागरण संवाददाता, बलिया : जिले के राशन उपभोक्ताओं को अब फ्री राशन के साथ बैग (थैला) भी दिया जाना है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को यह थैला मिलेगा। इसकी पहली दस हजार बैग की खेप जिले में पहुंच गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री ोयोगी आदित्यनाथ के चित्र वाले थैला में 20 किलोग्राम तक राशन ले जा सकेंगे। उपभोक्ताओं को अपने घर से थैला व बोरिया लेकर नहीं जाना पड़ेगा। अभी तक राशन के लिए घर से थैला लेकर जाना पड़ता है। बैग का इंतजार जिला पूर्ति कार्यालय को काफी दिनों से था। खाद्य तथा रसद विभाग के आयुक्त मनीष चौहान का पत्र डीएसओ को मिला था। थैला व राशन का वितरण जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में होना हैं।

-----------------

कोट

उपभोक्ताओं को राशन के साथ फ्री थैला दिया जाना हैगा। अभी शासन से दस हजार थैला मिला है। फिलहाल 50-50 की संख्या में कोटेदारों के यहां भेजवाया जा रहा है। वितरण शासन के निर्देश आने के बाद किया जाएगा।

--- कृष्ण गोपाल पांडेय, जिला पूर्ति अधिकारी

chat bot
आपका साथी