उत्कृष्ट कार्य करने वाले 75 शिक्षकों को मंत्री ने किया सम्मानित

जागरण संवाददाता बलिया गुरु-शिष्य परंपरा भारत की संस्कृति का एक अहम और पवित्र हिस्सा है

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 06:38 PM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 06:38 PM (IST)
उत्कृष्ट कार्य करने वाले 75 शिक्षकों को मंत्री ने किया सम्मानित
उत्कृष्ट कार्य करने वाले 75 शिक्षकों को मंत्री ने किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, बलिया : गुरु-शिष्य परंपरा भारत की संस्कृति का एक अहम और पवित्र हिस्सा है। देश के पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट करने का दिन है। इस अवसर पर जनपद भर में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए।

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की ओर से शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में जलभराव होने के कारण जमुना राम पीजी कालेज चितबड़ागांव के सभागार में संपन्न हुआ। समारोह में 75 शिक्षक व शिक्षिकाओं को अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि सरकार शिक्षकों को सम्मानित कर भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ा रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो कल्पलता पांडेय ने सभी सम्मानित शिक्षकों को बधाई दी। कहा कि शिक्षक राष्ट्र व समाज की धुरी होते हैं। इस मौके पर प्रबंधक डॉ धर्मात्मानंद, डा. प्रमोद शंकर पांडेय, कुलसचिव संतलाल पाल आदि सहित दर्जनों शिक्षकगण मौजूद रहे।

----

आफिसर्स क्लब में हुआ शिक्षकों का सम्मान : शिक्षक दिवस के अवसर पर आफिसर्स क्लब में प्रबुद्ध व विख्यात शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। शुभारंभ मुख्य अतिथि साहित्यकार डॉ. जनार्दन राय द्वारा सर्वपल्ली राधाकृष्णन की मूर्ति के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रजवलन कर किया। समारोह में डा. अमलदार निहार, श्सुरेंद्र सिंह, सुनील पांडेय, डा. राजेंद्र प्रसाद, अवरार आलम, प्रदीप कुमार सिंह, गणेश प्रसाद, डा. दूधनाथ यादव, निवेदिता श्रीवास्ताव, रीना सिंह, भाविता पांडेय आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं को माल्यार्पण व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर रोटेरियन अशोक सेठ, अजीत कुमार सिंह, राजेश जयसवाल, राजीव कुमार, शिखर सहगल चंदन सहगल, अमिताभ श्रीवास्तव, अजीत कुमार, रोहित आदि मौज रहे। हर्ष श्रीवास्ताव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

----

प्रतियोगिता का किया गया आयोजन :

श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कालेज में सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन के जीवन पर आधारित विषय पर जूनियर व सीनियर वर्ग में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेताओं को मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार मनोरंजन सिंह ने पुरस्कृत किया। भाषण प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में कक्षा दस के छात्र ऋतिक राज ने प्रथम, कक्षा नौ के छात्र अली खान द्वितीय व कक्षा नौ के छात्र अभिनंदन कुशवाहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में कक्षा बारह एम के छात्र विशाल गुप्ता ने प्रथम, संदीप पाठक कक्षा ग्यारह ने द्वितीय व धन जी जायसवाल कक्षा ग्यारह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक रविन्द्र राय, पंकज सिंह, राजेश श्रीवास्तव, सचिन सिंह, लालचंद, स्नेह प्रकाश, रामकुमार तिवारी आदि मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य अखिलेश सिन्हा ने किया।

chat bot
आपका साथी