बजरंग बली के जयकारे के साथ निकला महावीरी झंडा जुलूस

बजरंग बली के जयकारे के साथ समीपवर्ती ग्राम अपायल में गुरुवार को महावीरी झंडा जुलूस निकाला गया। आठ दशकों से अधिक समय से आयोजित इस झंडा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 10:18 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 10:18 PM (IST)
बजरंग बली के जयकारे के साथ निकला महावीरी झंडा जुलूस
बजरंग बली के जयकारे के साथ निकला महावीरी झंडा जुलूस

जागरण संवाददाता, सुखपुरा (बलिया) : बजरंग बली के जयकारे के साथ समीपवर्ती ग्राम अपायल में गुरुवार को महावीरी झंडा जुलूस निकला। आठ दशकों से अधिक समय से आयोजित इस झंडा समारोह में गांव के लोगों ने पूरी श्रद्धा व भक्ति के साथ हिस्सा लिया। गांव के तीन स्थानों नहर के समीप दीनानाथ गुप्ता, चंद्रमा प्रसाद व दीनानाथ प्रजापति के दरवाजों से तीन रथों पर सवार हनुमान जी की झांकी निकाल कर गांव में भ्रमण करने के बाद महावीर मंदिर जाकर समाप्त हुआ। लगभग तीन किमी दूरी तय करने में जुलूस को छह या सात घंटे लगता है। जुलूस में एक तरफ जहां बड़े झंडा लेकर चल रहे थे तो दूसरी तरफ बच्चे बजरंग बली का जयकारा लगाने में व्यस्त दिखे। जुलूस में गाजा-बाजा के अलावा कीर्तन मंडलियां भी कीर्तन करते चल रही थी। इस मौके पर छोटक गुप्त, पप्पू गुप्त, पूर्व प्रधान शारदानंद ¨सह, विजय बहादुर ¨सह, कृष्ण कुमार गुप्त, अजीत गुप्त, प्रदीप गुप्त, र¨वद्र नाथ, सुनील ओझा, चितरंजन ¨सह, छितेश्वर ¨सह आदि मौजूद थे। सुरक्षा के लिए पुलिस की मुकम्मल व्यवस्था थी।

chat bot
आपका साथी