स्कूलों में लटके ताले, कोचिग हुए गुलजार

जागरण संवाददाता नगरा (बलिया) कोरोना काल में जहां स्कूलों में ताला लटका है वहीं शासन क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 06:39 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 06:39 PM (IST)
स्कूलों में लटके ताले, कोचिग हुए गुलजार
स्कूलों में लटके ताले, कोचिग हुए गुलजार

जागरण संवाददाता, नगरा (बलिया) : कोरोना काल में जहां स्कूलों में ताला लटका है वहीं शासन के आदेश को नजर अंदाज कर कोचिग संस्थान गुलजार हो उठे हैं। इन कोचिग संस्थानों में छात्रों की भीड़ उमड़ने लगी है। संस्थान के संचालक कोविड गाइडलाइन का पालन भी नहीं कर रहे हैं। कोरोना के कारण सरकार ने स्कूलों व कोचिग संस्थानों को बंद रखने का निर्देश दिया है कितु कोरोना की रफ्तार कम होते ही कोचिग संस्थानों के संचालक मनमानी पर उतर आए हैं। नगरा-बाजार का गड़वार मोड़ तो अवैध कोचिग संस्थानों का हब बन चुका है। बाजार के नगरा-घोसी मार्ग, नगरा-रसड़ा मार्ग व नगरा-गड़वार मार्ग पर संचालित कोचिग संस्थानों का पंजीयन भी नहीं है। चट्टी चौराहों को यदि छोड़ दिया जाय तो केवल नगरा बाजार में ही छह कोचिग संस्थान संचालित हो रहे हैं। प्रशासन भी इन कोचिग संस्थानों की अनदेखी कर रहा है।

वर्जन--

होगी जांच

बगैर किसी आदेश का कोरोना काल में चल रहे कोचिग संस्थानों की जांच की जाएगी। संचालित पाए जाने पर संचालकों पर मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। --- निर्भय नारायण सिंह, बीईओ नगरा

chat bot
आपका साथी