नलकूप विभाग के कार्यालय में लटका ताला

दोनों नालों की दूरी -कहां से कहां तक जाता है -वित्तीय वर्ष में किस-किस मद से हुई खोदाई -वर्तमान में क्या है स्थिति

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 05:31 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 05:31 PM (IST)
नलकूप विभाग के कार्यालय में लटका ताला
नलकूप विभाग के कार्यालय में लटका ताला

जासं, बैरिया (बलिया): नलकूप विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय में ताला लटके रहने से किसानों को घोर परेशानी हो रही है। किसान ¨सचाई व राजकीय नलकूप से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए नलकूप कार्यालय में जाते हैं लेकिन वहां उन्हें कोई मिलता ही नहीं। वे अपनी शिकायत किससे करें। कार्यालय में न तो सहायक अभियंता आते हैं न ही लिपिक।

दर्जनों किसानों ने बताया कि सहायक अभियंता को अन्य क्षेत्र का भी चार्ज है लेकिन लिपिक का नहीं आना समझ में नहीं आ रहा है। अगर लिपिक आते तो उनसे लिखित शिकायत की जा सकती थी, वह भी नहीं आते। इस बाबत जब भी नलकूप विभाग के अधिशासी अभियंता से शिकायत की जाती है तो वह उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हैं लेकिन करते कुछ भी नहीं। क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने इस बाबत जिलाधिकारी से उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी