सार्वजनिक शौचालय पर लटका ताला, योजना पर सवाल

स्वच्छ भारत मिशन के तहत हनुमानगंज विकास खंड के सागर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 05:54 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 05:54 PM (IST)
सार्वजनिक शौचालय पर लटका ताला, योजना पर सवाल
सार्वजनिक शौचालय पर लटका ताला, योजना पर सवाल

जागरण संवाददाता, सागरपाली ( बलिया ) : स्वच्छ भारत मिशन के तहत हनुमानगंज विकास खंड के सागरपाली गांव में बने सामुदायिक शौचालय पर ताला लटका हुआ है। जिला प्रशासन ने इसके संचालन की जिम्मेदारी स्वयं सहायता समूह को सौंपी है। पंचायती राज विभाग इन्हें प्रतिमाह छह हजार रुपये मानदेय देता है, जबकि तीन हजार सफाई किट के लिए अलग से भुगतान करता है। ग्रामीण बताते हैं कि कुछ दिनों तक इसका संचालन हुआ, लेकिन समूह ने अब ध्यान देना बंद कर दिया है। बिना किसी सूचना के ताला लटका दिया गया है। गांव में अधिकतर लोगों को जगह की कमी के कारण घर में शौचालय नहीं है। ग्राम पंचायत अधिकारी समीर राय ने बताया कि शौचालय बंद होने की शिकायत मिली है। यह समूह की लापरवाही है। इसका संचालन जल्द शुरू किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी