खेत में जबरिया बना दिया गया 15 कड़ी का चकरोड

जागरण संवाददाता सुखपुरा (बलिया) केंद्र व प्रदेश की सरकारें किसानों की समस्याओं के प्रति काफी गंभीर हैं। किसानों की आमदनी दोगुनी करने का निरंतर प्रयास कर रही है। वहीं समीपवर्ती ग्राम कुर्थिया के एक गरीब किसान के जोत वाले खेत में जबरिया 15 कड़ी का चकरोड बना दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 05:32 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 05:32 PM (IST)
खेत में जबरिया बना दिया गया 15 कड़ी का चकरोड
खेत में जबरिया बना दिया गया 15 कड़ी का चकरोड

जागरण संवाददाता, सुखपुरा (बलिया) : केंद्र व प्रदेश की सरकारें किसानों की समस्याओं के प्रति काफी गंभीर हैं। किसानों की आमदनी दोगुनी करने का निरंतर प्रयास कर रही है। वहीं समीपवर्ती ग्राम कुर्थिया के एक गरीब किसान के जोत वाले खेत में जबरिया 15 कड़ी का चकरोड बना दिया गया है। जबकि चकरोड की चौड़ाई रकबा के अनुसार केवल 5 कड़ी है वह भी ग्राम समाज की भूमि में। 10 कड़ी किसान के जोत वाले खेत से लेकर 15 कड़ी का चकरोड बनाया गया है। इसका तस्दी़क तहसीलदार व एसडीएम ने भी अपनी रिपोर्ट में की है। पीड़ित किसान रमेश सिंह तहसील कार्यालय से लगायत जिलाधिकारी कार्यालय पर अपनी गुहार लगाते लगाते थक चुके हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। यही नहीं उपजिलाधिकारी बलिया द्वारा जबरन कार्य कराने पर एफआइआर करने व 5 कड़ी से अधिक जमीन पर चकरोड बनाने को रोकने के आदेश का भी थाना सुखपुरा द्वारा पालन नहीं किया गया। जोत वाले खेत में 10 कड़ी का चकरोड बना देना उनके लिए मुसीबत का सबब बन गया है। यही नहीं उत्पादन प्रभावित है। पीड़ित किसान ने एक बार पुन: जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर जोत वाले खेत में बने चकरोड को खाली कराने की मांग की है। श्री सिंह ने जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में चकरोड सही जगह बनाने व चकरोड के नाम पर कब्जा कर ली गई भूमि को खाली कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी