बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, जलभराव से बढ़ी परेशानी

जागरण संवाददाता बलिया जिले में अनवरत हो रही बारिश से नगर व ग्रामीण अंचलों के निचले इलाक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 05:59 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 05:59 PM (IST)
बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, जलभराव से बढ़ी परेशानी
बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, जलभराव से बढ़ी परेशानी

जागरण संवाददाता, बलिया : जिले में अनवरत हो रही बारिश से नगर व ग्रामीण अंचलों के निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। इससे जगह-जगह पानी लग गया है। बरसात के मौसम में मानसून सक्रिय होने के चलते झमाझम बारिश हो रही है। नगर सहित आसपास के इलाकों में जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है। पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय, स्टेडियम, फायर बिग्रेड में पानी ही पानी हो गया है। कई मोहल्लों में लोगों के दरवाजे तक पानी लबालब हो गया है। इससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं संक्रामक रोगों का भी खतरा बढ़ गया है। नदी-नाले उफान पर हैं। नियमित रूप से नालियों की सफाई नहीं होने के कारण बारिश के पानी से रोड एवं गलियां में चलना दूभर हो गया है। इससे लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के आवास विकास कालोनी, श्रीराम बिहार कालोनी, आनंद नगर, काजीपुरा, रामदहिमपुरम, मंडी समिति आदि इलाकों में जल भराव की स्थिति बन गई है। जगह-जगह पर पानी एकत्रित हो गया है। बारिश का पानी घरों के अंदर घुसने लगा है। वहीं बारिश के चलते किसानों के चेहरे खिले नजर रहे हैं, खेत लबालब हो गए हैं। वे धान की रोपाई में जुट गए हैं।

--------

जापलिनगंज पुलिस चौकी में घुसा पानी, जवानों की बढ़ी परेशानी

जनप्रतिनिधियों व नगर पालिका परिषद के विकास की कलई मौसम की पहली बरसात ने खोल कर रख दी। जापलिनगंज पुलिस चौकी में पानी घुस गया। इसमें एक फीट तक पानी लग जाने के कारण जवानों के रहने खाने-पीने तक का संकट खड़ा हो गया है। वह किसी तरह से दिन काट रहे है। फरियादियों को भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। चौकी इंचार्ज के बैठने वाली जगह व बैरक के अंदर तक पानी चला गया है।

-----

एनएच-31 पर लगा पानी

शहर से गुजरने वाले एनएच-31 पर एससी कालेज के पास रविवार को लबालब पानी के बीच वाहन गुजरते रहे। इसमें कई लोग गिरकर घायल हो गए। नालियों के जाम होने से सड़क पर पानी लगा रहा।

----

कीचड़ का जमाव, रोगों को दावत

जागरण संवाददाता, सुखपुरा (बलिया): बरसात में कस्बे की स्थिति पूरी तरह नारकीय हो गई है। कस्बे की गलियों-सड़कों पर गंदे पानी और कीचड़ का जमाव संक्रामक रोगों को दावत देने को तैयार है। न्याय पंचायत सुखपुरा में पांच ग्राम सभाएं हैं। छह सफाईकर्मी नियुक्त हैं। जिसमें दो सफाई कर्मियों को स्थाई रूप से अस्थाई जेल सुखपुरा से संबद्ध कर दिया गया है।

लकड़ा व आंवरा ड्रेन उफनाए, सहमे लोग

जागरण संवाददाता, इंदरपुर (बलिया): बारिश से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। क्षेत्र के पांडेयपुर, कैथी, सलेमपुर, बसनही, मलकौली, छिब्बी से गुजरने वाला लकड़ा नाला व आंवरा ड्रेन उफान पर हैं। इससे किनारे के खेतों में पानी भरने के बाद गांवों के समीप पहुंच गया है। दोनों ड्रेनो की सफाई सिचाई विभाग से होनी थी लेकिन सफाई न होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

---------

अंडर ग्राउंड दुकानों व घरों में घुसा पानी

जागरण संवाददाता, रसड़ा (बलिया): भारी बारिश के चलते नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अंडर ग्राउंड दुकान व घरों में पानी चला गया। इससे काफी नुकसान उठाना पड़ा। इसमें रखे सामान जलभराव से भींग गए। झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के सामने विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है।

chat bot
आपका साथी