एआरटीओ में लाइसेंस बनना बंद, 150 आवेदन डंप

जागरण संवाददाता बलिया एआरटीओ राजेश्वर यादव के निलंबन होने से विभागीय कार्य ठप हो गए। ल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 06:56 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 07:25 PM (IST)
एआरटीओ में लाइसेंस बनना बंद, 150 आवेदन डंप
एआरटीओ में लाइसेंस बनना बंद, 150 आवेदन डंप

जागरण संवाददाता, बलिया : एआरटीओ राजेश्वर यादव के निलंबन होने से विभागीय कार्य ठप हो गए। लाइसेंस बनाने समेत अन्य कार्य ठप हो गया। 150 आवेदन लटके हुए हैं। इसको लेकर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। राजेश्वर जिले में अपनी कार्यशैली को लेकर चर्चा में रहे। वे सप्ताह में दो दिन ही कार्यालय आते थे। इसके बाद लखनऊ चले जाते थे। कर्मचारी फाइलों को एकत्रित करके रखते थे। इनके आने के बाद ही फाइलों का निस्तारण होता था। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के एंबुलेंस मामले में शासन ने इन्हें 18 जून को निलंबित कर दिया है। उस समय वह बाराबंकी जिले में एआरटीओ के पद तैनात थे। कर्मचारियों की मानें तो वह सप्ताह में गुरुवार व शुक्रवार को कार्यालय आते थे। अधिकारियों के दबाव का भी इन पर कोई असर नहीं पड़ता था। यहां तक कि शासन के अभियानों में भी वे कभी-कभी नजर आते थे।

----------------

संतोष सिंह ने संभाला कार्यभार

एआरटीओ के निलंबन के बाद शासन ने आजमगढ़ में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन पद पर तैनात संतोष सिंह को कार्यभार सौंपा है। वे गुरुवार को दोपहर बाद जीराबस्ती स्थित एआरटीओ कार्यालय पर पहुंच कर कार्यभार ग्रहण कर लिए। उन्होंने कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। साथ ही जनता के कामों को निर्धारित समय से गुणवत्ता पूर्वक करने का निर्देश दिया। कहा कि इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस मौके पर आरआई राजभूषण भी मौजूद थे।

--

निलंबन के बाद लटकीं फाइलें

150 : लाइसेंस

167 : वाहनों का रजिस्ट्रेशन

18 : अस्थाई रजिस्ट्रेशन

25 : वाहनों को फिटनेस

07 : न्यू रजिस्ट्रेशन

15 : रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल

chat bot
आपका साथी