कोरोना से जान गंवाने वालों के घर जाकर आश्रितों से आवेदन कराएंगे अमीन व लेखपाल

जागरण संवाददाता बलिया कोरोना काल में जान गंवाने वालों के आश्रितों को सरकारी सहायता दिल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 05:49 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 11:53 PM (IST)
कोरोना से जान गंवाने वालों के घर जाकर आश्रितों से आवेदन कराएंगे अमीन व लेखपाल
कोरोना से जान गंवाने वालों के घर जाकर आश्रितों से आवेदन कराएंगे अमीन व लेखपाल

जागरण संवाददाता, बलिया : कोरोना काल में जान गंवाने वालों के आश्रितों को सरकारी सहायता दिलाने के लिए प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया है। आपदा प्रबंध कार्यालय में इसके लिए कंट्रोल रूम खोला गया है लेकिन आवेदन कम आने से प्रशासन की चिता बढ़ा गई है। प्रशासन ने ब्लाकवार 164 मृतक के आश्रितों की सूची लेखपाल व अमीनों को देकर उनके घर जाने का निर्देश दिया है। वे मृतकों के आश्रितों से मिलकर सहायता के लिए आनलाइन आवेदन कराएंगे। इन सभी के यहां आपदा कंट्रोल रूम के अलावा सीएमओ कार्यालय से भी फोन किया जा रहा है। सीएमओ पोर्टल पर जिनका नाम नहीं है उन्हें उनके भी स्वजन को आर्थिक सहायता देने की योजना है। ऐसे आश्रित आरटीपीसीआर, एंटीजन टेस्ट, सीटी स्कैन, मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छाया प्रति, निकटतम परिजन के बैंक खाते का पासबुक एवं पासपोर्ट साइज का फोटो लगाकर आवेदन कर सकते है। एडीएम राजेश कुमार ने बताया कि कलेक्ट्रेट स्थित जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण में कोविड-19 अहैतुक सहायता आवेदन पत्र प्राप्ति सेल का गठन किया गया है। आश्रितों की सूची लेखपाल व अमीनों को दी गई है। वे उनके घर जाकर आवेदन में सहायता करेंगे।

-----

अब तक 73 आश्रितों मिली 36.50 लाख की राशि

जिले में कोरोना काल में जान गंवाने वाले 73 लोगों के आश्रितों को शासन की तरफ से 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दे दी गई है। 36.50 लाख रुपये की धनराशि आनलाइन खातों में भेज दी गई है। अभी एक दर्जन आवेदनों की पड़ताल की जा रही है। जिले में 234 लोगों की मौत कोरोना से हुई थी। इन सभी के परिवारों को इसकी लाभ देने की शासन की योजना हैं। इसके लिए शासन ने 1.17 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त की है। राज्य आपदा मोचक निधि से योजना से मृतक के आश्रितों को इसका लाभ दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी