नेता प्रतिपक्ष ने कटान रोकने को जलशक्ति मंत्री को सौंपा पत्रक

जागरण संवाददाता बलिया घाघरा नदी में हो रहे तेज कटान को रोकने व नुकसान के मुआवजा ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 06:41 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 06:41 PM (IST)
नेता प्रतिपक्ष ने कटान रोकने को जलशक्ति मंत्री को सौंपा पत्रक
नेता प्रतिपक्ष ने कटान रोकने को जलशक्ति मंत्री को सौंपा पत्रक

जागरण संवाददाता, बलिया : घाघरा नदी में हो रहे तेज कटान को रोकने व नुकसान के मुआवजा हेतु बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं प्रतिपक्ष के नेता रामगोविंद चौधरी ने विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह को पत्रक दिया। साथ ही विधानसभा में भी नियम 301 के तहत इस मुद्दे को उठाया। सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोक महत्व के मुद्दे पर सरकार का थोड़ा भी ध्यान नहीं है। जिसके कारण दर्जनों गांवों के लोग भयभीत और दुखी है। पत्रक में कहा है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र 362 बांसडीह का अधिकतर हिस्सा घाघरा नदी के किनारे पर है। घाघरा के कटान की गति अत्याधिक है जिससे बांसडीह ब्लाक के महाराजपुर एवं मनियर ब्लाक क्षेत्र में ककरघट्टा, नवका गांव रिगवंन, गोड़ावली, सुल्तानपुर, खादीपुर, पर्वतपुर, सारंगपुर, कोलकला, हिलासगढ़, कोटवा मलाही चक आदि ग्रामीणों का हजारों एकड़ खेती योग्य भूमि नदी में समा गई है। जिससे किसानों के सामने आर्थिक संकट आ गया है। साथ ही महाराजपुर गांव के अस्तित्व पर ही खतरा मंडरा रहा है। तत्काल उचित एवं कारगर कदम उठाया जाय।

chat bot
आपका साथी