चीनी मिल की खाली जमीन पर उगाएंगे कुशीनगर का बीज

--------------- जागरण संवाददाता रसड़ा (बलिया) गन्ना पैदावार बढ़ाने के मकसद से अब रसड़ा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 04:43 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 04:43 PM (IST)
चीनी मिल की खाली जमीन पर उगाएंगे कुशीनगर का बीज
चीनी मिल की खाली जमीन पर उगाएंगे कुशीनगर का बीज

---------------

जागरण संवाददाता, रसड़ा (बलिया) : गन्ना पैदावार बढ़ाने के मकसद से अब रसड़ा की बंद पड़ी चीनी मिल की खाली जमीन पर गन्ना पैदा किया जाएगा। गन्ना का बीज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गन्ना विभाग ने पांच हेक्टेयर भूमि को जोताई शुरू करा दी है। रविवार से वहां बीज उगाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। यहां पर तैयार होने वाला बीज बलिया समेत आसपास के किसानों को दिया जाएगा। यह 400 रुपये प्रति क्विटल होगा। दो हजार क्विटल गन्ने का बीज उगाने के लक्ष्य मिला है। अधिकारी कुशीनगर के सेवरही गन्ना शोध केंद्र से बीज मंगाने की तैयारी शुरू कर दिए हैं। 13 माह में तैयार होने वाली बीज क्षेत्र के किसानों को लाभान्वित करेगा।

----------------

कोट

गन्ने की खेती के विकास के लिये गन्ना कृषकों को गन्ना का बीज उपलब्ध कराने की दिशा में काम हो रहा है। रसड़ा चीनी मिल की खाली पड़ी जमीन पर बीज तैयार किये जाएंगे। --- आरएस यादव, मुख्य गन्ना अधिकारी, मऊ

chat bot
आपका साथी