मुंडन संस्कार में गंगा तट पर उड़ी कोविड नियमों की धज्जियां

अक्षय तृतीया पर शुक्रवार को मुंडन संस्कार को लेकर गंगा तटों पर ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 04:32 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 04:32 PM (IST)
मुंडन संस्कार में गंगा तट पर उड़ी कोविड नियमों की धज्जियां
मुंडन संस्कार में गंगा तट पर उड़ी कोविड नियमों की धज्जियां

जागरण संवाददाता, बलिया : अक्षय तृतीया पर शुक्रवार को मुंडन संस्कार को लेकर गंगा तटों पर हजारों की संख्या में लोग बसों समेत अन्य साधनों से पहुंच गए। कोरोना में प्रतिबंध के बाद भी लोग नदी तट पर पहुंच कर मुंडन संस्कार की रस्म पूरी की। कोविड के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ती रहीं। कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक मानी जा रही है। शासन ने कोरोना क‌र्फ्यू लगाया है। इस तरह के आयोजनों पर प्रतिबंध के बाद भी नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गईं। शहर के रास्ते महावीर घाट पर काफी वाहनों से लोग पहुंच गए थे। जब तक पुलिस इन्हें रोकने का प्रयास करती, तब तक काफी बिलंब हो गया था।

कुंवर सिंह चौराहे पर यातायात निरीक्षक सुरेश चंद्र मिश्र सहयोगियों के साथ लगे रहे। आने वाले वाहन हनुमानगंज चौकी पर रोक दिए गए होते तो स्थिति नहीं बिगड़ती। माल्देपुर घाट पर हजारों की संख्या में वाहनों के रेला के साथ लोग पहुंच रहे थे। इस तरह का हाल पंचरूखिया घाट पर भी रहा। दोकटी: क्षेत्र के गंगा तट सतीघाट भुसौला, गंगा तट शिवपुर, तिवारी घाट, बहुआरा आदि गंगा तटों पर सुबह पांच बजे से ही भीड़ लगने लगी। गंगा तट से 2 किलोमीटर दूरी तक रास्ता जाम रहा। एक नाव पर एक साथ दर्जनों लोग सवार होकर पूजन के लिए जाते रहे। गंगा तटों पर सुरक्षा के लिए लालगंज पुलिस तैनात रही कितु वह भी मूकदर्शक बनी रही।

chat bot
आपका साथी