चिकित्सीय टीम के साथ दु‌र्व्यवहार पर कोतवाल ने मांगी माफी

टीडी कालेज चौराहे पर 13 मई को चिकित्सीय टीम के साथ हुए दु‌र्व्यवह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 06:05 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 06:05 PM (IST)
चिकित्सीय टीम के साथ दु‌र्व्यवहार पर कोतवाल ने मांगी माफी
चिकित्सीय टीम के साथ दु‌र्व्यवहार पर कोतवाल ने मांगी माफी

जागरण संवाददाता, बलिया : टीडी कालेज चौराहे पर 13 मई को चिकित्सीय टीम के साथ हुए दु‌र्व्यवहार मामले में पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा। रविवार को कर्मचारी नेताओं के साथ हुई वार्ता के बाद कोतवाल बालमुकुंद मिश्र ने घटना पर खेद व्यक्त किया। साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आश्वासन दिया।

शहर के जगदीशपुर क्षेत्र में होम आइसोलेशन में रहने वाले संक्रमित मरी•ाों की जांच, दवा देने व ट्रैसिग करने अर्बन आरआरटी टीम डॉ. सर्वजीत यादव के नेतृत्व में राम जी ठाकुर हेल्थ सुपरवाइजर, संजय सिंह, धर्मेंद्र प्रताप एलटी, कामेश्वर सिंह एलए बोलोरो गाड़ी से जा रहे थे। टीडी कालेज चौराहे पर जाम की स्थिति बनने पर पुलिस ने चालक आनंदेश्वर की पिटाई कर दी। इसका विरोध करने पर चिकित्सकीय टीम के अन्य सदस्यों को गाली गलौज देते हुए दु‌र्व्यवहार किया था। इसको लेकर चिकित्सीय टीम में आक्रोश व्याप्त था। अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार व मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेंद्र प्रसाद, कर्मचारी नेता अरुण सिंह, हेमवंत सिंह, सुशील त्रिपाठी, अमर पासवान तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संगठन के जिलाध्यक्ष आशुतोष सिंह, हिमांशु सिंह, शैलेश श्रीवास्तव, अफजल अहमद, डॉक्टर देवेंद्र यादव, डॉक्टर सर्वजीत यादव, धर्मेंद्र, अभिषेक तिवारी, संजय सिंह आदि के उपस्थिति में नगर कोतवाल बाल मुकुंद मिश्र ने पूरे संगठन तथा पीड़ित डॉक्टर तथा कर्मचारियों से घटना पर खेद जताया। भविष्य में किसी भी स्वास्थ कर्मी के साथ ऐसा दु‌र्व्यवहार न होने का आश्वासन दिया। इस पर कर्मचारी नेताओं ने पूरा सहयोग देने का वादा किया।

chat bot
आपका साथी