महिला की मौत, मिले 216 नए संक्रमित

ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी लोगों का पैर छूने व हाथ मिलाने से बाज नहीं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 06:52 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 06:52 PM (IST)
महिला की मौत, मिले 216 नए संक्रमित
महिला की मौत, मिले 216 नए संक्रमित

ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी लोगों का पैर छूने व हाथ मिलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं समूह में चलना अभी भी जारी है। वह किसी भी स्तर पर लोगों के स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

एक्स-रे टेक्नीशियन आया पॉजिटिव

बलिया : जिला अस्पताल के एक्स-रे टेक्नीशियन के पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने एक्स-रे विभाग बंद कर दिया। उन्होंने सभी कर्मचारियों की सैंपलिग करवाने के पश्चात सैनिटाइज करवाया है। वैक्सीनेशन सेंटरों पर उड़ीं नियमों की धज्जियां

टीका उत्सव के रूप में वैक्सीन लगाने का अभियान जारी है। टीकाकरण सेंटरों पर उमड़ी भीड़ सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एएनएम को संक्रमण का भय सताता रहा। चिकित्साधिकारी, लेखपाल समेत एक दर्जन संक्रमित, मचा हड़कंप

बैरिया : तहसील पर तैनात लेखपाल, मुरली छपरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात आयुष चिकित्साधिकारी, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा रानीगंज के बैंककर्मी सहित एक दर्जन से अधिक लोग जांच में सोमवार को संक्रमित पाए गए हैं। मुरली छपरा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवनीति सिंह का कहना है के 60 वर्ष से कम उम्र वालों को होम क्वरंटाइन किया गया है। 60 से अधिक उम्र वालों को एल-2 अस्पताल में भिजवाने की व्यवस्था की जा रही है।

chat bot
आपका साथी