फरमाइशी गीत को लेकर हुई चाकूबाजी, दो गंभीर

कोतवाली क्षेत्र के नागपुर अनुसूचित बस्ती में बुधवार की रात स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 04:53 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 04:53 PM (IST)
फरमाइशी गीत को लेकर हुई चाकूबाजी, दो गंभीर
फरमाइशी गीत को लेकर हुई चाकूबाजी, दो गंभीर

जागरण संवाददाता, रसड़ा (बलिया) : कोतवाली क्षेत्र के नागपुर अनुसूचित बस्ती में बुधवार की रात साढ़े 12 बजे आयी बारात में आर्केस्ट्रा में फरमाइश गीत बजाने को लेकर बराती व घराती पक्ष इस कदर भिड़े कि चाकूबाजी शुरू हो गई। इसमें बराती पक्ष के हेमंत कुमार तथा धर्मेंद्र राम निवासी मसुदिया थाना भीमपुरा चाकू के हमले से घायल हो गए। दोनों घायलों को उसी रात रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से गंभीर स्थिति होने पर दोनों को रेफर कर दिया गया। नागपुर गांव के स्व.वीर बहादुर राम की लड़की मनसा की शादी थी जिसमें आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम भी था। बराती और घराती में आर्केस्ट्रा पर अपना गीत बजाने को लेकर विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते हेमंत व धर्मेंद्र चाकू के प्रहार से गंभीर रूप से घायल हो गए। बारात में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मामला शांत कराते हुए हमलावरों की तलाश शुरू कर दी।

chat bot
आपका साथी