गैस रिसाव से रसोई में लगी आग, मां-बेटे समेत तीन झुलसे

जागरण संवाददाता नवानगर (बलिया) सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बघुड़ी गांव में बुधवार की सुबह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 03:18 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 03:18 PM (IST)
गैस रिसाव से रसोई में लगी आग, मां-बेटे समेत तीन झुलसे
गैस रिसाव से रसोई में लगी आग, मां-बेटे समेत तीन झुलसे

जागरण संवाददाता, नवानगर (बलिया) : सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बघुड़ी गांव में बुधवार की सुबह सिलेंडर में रिसाव से आग लग गई, इसमें मां-बेटे सहित तीन लोग झुलस गए। चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर तीनों को जिला अस्पताल से रेफर कर दिया। वहीं उपचार नहीं मिलने को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। भीड़ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तोड़फोड़ की। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया।

48 वर्षीय अखिलेश देवी पत्नी छोटे लाल राजभर सुबह रसोई में खाना बनाने गईं। गैस चूल्हा जलाने के दौरान रिसाव के कारण आग लग गई। देखते-देखते आग पूरे कमरे में फैल गई। यह देख उनके बेटे 21 वर्षीय राहुल व भतीजे 28 वर्षीय शम्मी राजभर बचाने गए। इस दौरान तीनों गंभीर रूप से झुलस गए। स्वजन तीनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघुड़ी ले गए। चिकित्सक की गैरमौजूदगी में उपचार नहीं मिलने पर स्वजन व ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। कुर्सियां तोड़ दी गईं और कोविड वैक्सीन भी तितर-बितर कर कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया। ग्रामीणों का आरोप था कि यहां कभी भी समय पर डाक्टर उपलब्ध नहीं रहते हैं। स्वजन तीनों को सिकंदरपुर सीएचसी ले गए। वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में भी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने दूसरे जगह जाने की सलाह दी। इसके बाद स्वजन तीनों को लेकर गोरखपुर के लिए रवाना हो गए।

chat bot
आपका साथी