खैरा कुटी विवाद सुलझाने डीएम की जगह पहुंचे तहसीलदार

क्षेत्र के खैराखास स्थित अतिविवादित खैरा कुटी के मालिकाना हक व महंत की दावेदारी को लेकर चल रहे विवाद की जांच को पूर्व सूचना के आधार पर गुरुवार को डीएम भवानी ¨सह खंगरौत का इंतजार होता रहा। खैरा कुटी के महंत समेत ग्रामीणों का हुजूम सुबह से ही खैरा कुटी पर जमा था। इधर प्रशासनिक अमला भी डीएम के आने की सूचना पर काफी हलकान रहा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 10:14 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 10:14 PM (IST)
खैरा कुटी विवाद सुलझाने डीएम की जगह पहुंचे तहसीलदार
खैरा कुटी विवाद सुलझाने डीएम की जगह पहुंचे तहसीलदार

जागरण संवाददाता, बिल्थरारोड (बलिया) : क्षेत्र के खैराखास स्थित अतिविवादित खैरा कुटी के मालिकाना हक व महंत की दावेदारी को लेकर चल रहे विवाद की जांच को पूर्व सूचना के आधार पर गुरुवार को डीएम भवानी ¨सह खंगरौत का इंतजार होता रहा। दोपहर एक बजे से डीएम द्वारा खैरा कुटी का स्थलीय व अभिलेखीय जांच किया जाना था ¨कतु दोपहर बाद अचानक डीएम के न आने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में मायूसी छा गई। इधर उक्त मामले की जांच को डीएम के स्थान पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर तहसीलदार दूधनाथ प्रसाद गौतम पहुंचे और खैरा कुटी के महंत पर दो दावेदार महंतों का पक्ष जाना और अभिलेखों की जांच की। सुनवाई के दौरान खैरा कुटी पर मौजूद प्रधान विरेंद्र यादव को ग्रामीण महिलाओं ने तमाम योजनाओं को लेकर घेर लिया और राशन न मिलने की शिकायत की। इससे अचानक माहौल गर्मा गया। हालांकि अधिकारियों व प्रधान ने मामले को काफी सुझबूझ से संभाला। इस दौरान सचिव प्रशांत कुमार, रामभवन यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी