डीएम के निर्देश पर एल-1 फैसिलिटी सेंटर पहुंचे संयुक्त मजिस्ट्रेट

छ्वश्रद्बठ्ठह्ल रूड्डद्दद्बह्यह्लह्मड्डह्लद्ग ह्मद्गड्डष्द्धद्गस्त्र रु-1 द्घड्डष्द्बद्यद्बह्ल4 ष्द्गठ्ठह्लद्गह्म श्रठ्ठ ष्ठरूह्य द्बठ्ठह्यह्लह्मह्वष्ह्लद्बश्रठ्ठह्यछ्वश्रद्बठ्ठह्ल रूड्डद्दद्बह्यह्लह्मड्डह्लद्ग ह्मद्गड्डष्द्धद्गस्त्र रु-1 द्घड्डष्द्बद्यद्बह्ल4 ष्द्गठ्ठह्लद्गह्म श्रठ्ठ ष्ठरूह्य द्बठ्ठह्यह्लह्मह्वष्ह्लद्बश्रठ्ठह्यछ्वश्रद्बठ्ठह्ल रूड्डद्दद्बह्यह्लह्मड्डह्लद्ग ह्मद्गड्डष्द्धद्गस्त्र रु-1 द्घड्डष्द्बद्यद्बह्ल4 ष्द्गठ्ठह्लद्गह्म श्रठ्ठ ष्ठरूह्य द्बठ्ठह्यह्लह्मह्वष्ह्लद्बश्रठ्ठह्यछ्वश्रद्बठ्ठह्ल रूड्डद्दद्बह्यह्लह्मड्डह्लद्ग ह्मद्गड्डष्द्धद्गस्त्र रु-1 द्घड्डष्द्बद्यद्बह्ल4 ष्द्गठ्ठह्लद्गह्म श्रठ्ठ ष्ठरूह्य द्बठ्ठह्यह्लह्मह्वष्ह्लद्बश्रठ्ठह्य

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 06:05 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 06:05 AM (IST)
डीएम के निर्देश पर एल-1 फैसिलिटी सेंटर पहुंचे संयुक्त मजिस्ट्रेट
डीएम के निर्देश पर एल-1 फैसिलिटी सेंटर पहुंचे संयुक्त मजिस्ट्रेट

जागरण संवाददाता, बलिया: सोशल मीडिया के जरिए एल-1 फैसिलिटी सेंटर की व्यवस्था संज्ञान में आने पर डीएम एसपी शाही पूरी तरह गंभीर नजर आए। उन्होंने संयुक्त मजिस्ट्रेट विपिन कुमार जैन को इसकी जांच के लिए लगाया और अस्पताल में बेहतर साफ सफाई और अच्छी गुणवत्ता का भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा।

जिलाधिकारी के निर्देश पर संयुक्त मजिस्ट्रेट सोमवार को सुबह ही एल-1 फर्टिलिटी सेंटर बसंतपुर व शांति अस्पताल पहुंचे। वे बकायदा पीपीई किट व सुरक्षा उपकरणों से लैस होकर अस्पताल के अंदर गए और एक-एक मरीजों से बातचीत की। वहां भोजन-पानी और साफ सफाई की व्यवस्था के संबंध में प्रभारी से पूछताछ की। उन्होंने वहां लगाए गए सभी स्वीपर को साफ-सफाई पर ध्यान देने का निर्देश दिया। इसके साथ हो वहां दो अतिरिक्त स्वीपर भी लगाए। वहां की भोजन पानी से जुड़ी व्यवस्था को बदलते हुए ऐसी व्यवस्था की है कि अब मरीजों को अच्छी गुणवत्ता का भोजन मिलेगा। भ्रमण के दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मरीजों से भी बातचीत की। मरीजों ने साफ सफाई की थोड़ी दिक्कत बताई, लेकिन वहां मिल रहे खाने को सामान्य व संतोषजनक बताया। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने आश्वस्त किया कि अस्पताल में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। अगर कोई भी समस्या हो तो सीधे मुझे बताएं। उन्होंने कहा कि फैसिलिटी सेंटर की व्यवस्था पर हमारी हमेशा नजर रहेगी। इस दौरान उनके साथ टीम लीडर डॉ.रोहित रंजन, डॉ केशव आदि थे।

chat bot
आपका साथी