दुकान से बदमाशों ने उड़ाए नकदी समेत लाखों के आभूषण

जागरण संवाददाता बैरिया (बलिया) थाना क्षेत्र के बैरिया फाटक के पास रविवार की सुबह करी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 04:59 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 04:59 PM (IST)
दुकान से बदमाशों ने उड़ाए नकदी समेत लाखों के आभूषण
दुकान से बदमाशों ने उड़ाए नकदी समेत लाखों के आभूषण

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया) : थाना क्षेत्र के बैरिया फाटक के पास रविवार की सुबह करीब दस बजे बदमाशों ने एक दुकान से झोले में रखे एक लाख रुपये नकद व लाखों के आभूषण चुरा लिए। दिनदहाड़े हुई घटना से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है। पीड़ित दुकानदार ने थाने में तहरीर दी है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस फुटेज के सहारे बदमाशों तक पहुंचने के प्रयास में जुट गई है।

बीबी टोला निवासी प्रदीप कुमार सोनी की बैरिया फाटक के पास अनमोल ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। वह प्रतिदिन की भांति सुबह दुकान खोलने के लिए पहुंचे थे। वह घर से एक झोले में व्यापारी को देने के लिए एक लाख रुपये व सोने के करीब 20 ग्राम आभूषण लेकर आए हुए थे। वह गली की साइड से दुकान के फाटक को खोलकर झोला अंदर रख दिए। इसके बाद सामने के फाटक को खोलने के लिए चले गए। यह फाटक टाइट होने के कारण उन्हें खोलने में कुछ समय लग गया। इस बीच दो युवक नकदी व गहने रखे झोले को लेकर निकल गए। कुछ देर बाद दुकानदार पहुंचे तो झोला गायब था। इस पर वह हो हल्ला मचाने लगे। इस पर आसपास के लोग पहुंच गए। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दो युवक झोला लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वह दुकानदार के झोले को दूसरे झोले में डालकर निकल लिए। दुकानदार ने बताया कि एक लाख रुपये महाजन को देने के लिए घर से लाये थे जबकि आभूषण मरम्मत के लिए लाए थे।

chat bot
आपका साथी