पौध लगाकर धरा के भूषण की महत्ता बताई, पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

विश्व पर्यावरण दिवस पर जनपद में जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए कहीं व्याख्यान माला तो कहीं गोष्ठियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दोहराया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों द्वारा निबंध प्रतियोगिता के साथ ही ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। वहीं पौधरोपण कर धरा के भूषण की महत्ता पर प्रकाश डाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 06:23 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:23 PM (IST)
पौध लगाकर धरा के भूषण की महत्ता बताई, पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
पौध लगाकर धरा के भूषण की महत्ता बताई, पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

जागरण संवाददाता, बलिया :कहीं पौध लगाकर धरा के भूषण पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प लिया गया तो कहीं अवैध पेड़ों की कटाई तत्काल रोकने के लिए लोग प्रतिबद्ध हुए। शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए कहीं व्याख्यान माला तो कहीं गोष्ठियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दोहराया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में भी शुक्रवार को विभिन्न स्थानों द्वारा निबंध प्रतियोगिता के साथ ही ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं।

नदी व जंगल को करें संरक्षित

पं.दीनदयाल उपाध्याय शोधपीठ, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के तत्वावधान में व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। शुभारंभ पर्यावरणविद् व भूगोलवेत्ता डा.पृथ्वीश नाग ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डा.नाग ने बताया कि आज इंटीग्रल डेवलपमेंट की जरूरत है। आज नदी, झरने, पहाड़, नेशनल पार्क, जंगल आदि को संरक्षण की जरूरत है। अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो.कल्पलता पांडेय ने कहा कि आज अंत:विषयी संबंधों व बहुआयामी समझदारी द्वारा ही पर्यावरण को बचाया जा सकता है। डा.सुचिता प्रकाश, डा.सीमा, शशि, योगेंद्र, डा.रामकृष्ण उपाध्याय आदि मौजूद थे। आभार डा.अनिल ने व्यक्त किया।

घनश्याम नगर स्थित अवध पब्लिक स्कूल में गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या प्रीति त्रिपाठी ने कहा कि पर्यावरण का संतुलन बनाए रखें। इस मौके पर सह-प्रबंधक साकेत त्रिपाठी, दुर्गा दत्त त्रिपाठी, संगम त्रिपाठी आदि लोग मौजूद थे। टीडी कालेज के प्रांगण में छात्रों ने पौधरोपण किया। छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक सिंह, अमित कुमार, रवि प्रकाश राय, निर्मल सिंह, विवेक शर्मा आदि मौजूद थे।

बसन्तपुर के पण्डित जी की फुलवारी में विवेकानंद सेवा समिति के तत्वावधान में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। शुभारंभ डॉ.एम इलियास ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर कृषक चमन तुरैहा को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया। संचालन डॉ.विजयानंद ने किया।

बाबा बालेश्वर नाथ सेवक दल द्वारा शहर के विभिन्न स्थलों पर पौधरोपण किया गया। सर्वप्रथम जिला चिकित्सालय के प्रांगण में सीएमस डा.बीपी सिंह, डॉ.मिथिलेश सिंह ने पौधरोपण किया। सतीश चंद्र कॉलेज के प्रांगण में प्राचार्य डॉ.राम शरण पाण्डेय ने पौधरोपण किया। अंत में ओक्डेनगंज पुलिस चौकी प्रभारी अतुल कुमार मिश्र व एसआई अजय यादव ने पौधरोपण किया। इस मौके पर ऋषिकेश पाण्डेय, सुधीर सिंह आदि मौजूद थे। संचालन ज्ञान प्रकाश पाण्डेय व अध्यक्षता नीतीश पाण्डेय ने की।

सागरपाली : स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास छात्र नेता अंबरीश ओझा के नेतृत्व में युवाओं ने फलदार पौधों का रोपण किया।

रतसर : जनऊबाबा साहित्यिक संस्था निर्झर के तत्वावधान में शुक्रवार को जनऊपुर गांव में समय और प्रकृति' विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर निर्झर के अध्यक्ष धनेश पाण्डेय ने सम्मानित किया। डा.मानवेन्द्र पाण्डेय, धनेश प्रजापति आदि मौजूद थे।

सिकंदरपुर : स्थानीय गंगोत्री देवी इंटर कालेज सिकंदरपुर के बाल चित्रकारों द्वारा पेंटिग प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया। इस दौरान उत्कृष्ट पेंटिग बनाने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

रेवती : गोपाल जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में आम, नीम, बरगद, पाकड़, पीपल आदि के पौधों का रोपण प्राचार्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ.साधना श्रीवास्तव व समस्त प्रवक्तागण व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।

इंदरपुर : मीरा मेमोरियल महाविद्यालय पर प्रबंधक सोमेश्वर पांडेय, श्रीनाथ बाबा महाविद्यालय पर शैलेन्द्र सिंह पप्पू, चित्रगुप्त ऐजूकेशनल टेम्पल पट्टी छिब्बी पर पंकजलाल श्रीवास्तव, बीपी ज्ञानस्थली असनवार पर प्रबंधक शिवकुमार गुप्त ने पौधरोपण किया।

chat bot
आपका साथी