छह माह में उखड़ी गिट्टी, खुल रहा भ्रष्टाचार

जागरण संवाददाता बेरुआरबारी (बलिया) सड़क के निर्माण में इंजीनियर लापरवाही बरत रहे ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 04:58 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 04:58 PM (IST)
छह माह में उखड़ी गिट्टी, खुल रहा भ्रष्टाचार
छह माह में उखड़ी गिट्टी, खुल रहा भ्रष्टाचार

जागरण संवाददाता, बेरुआरबारी (बलिया) : सड़क के निर्माण में इंजीनियर लापरवाही बरत रहे हैं। मिड्ढा मोड़ से बसंतपुर विश्वविद्यालय मोड़ तक क्षतिग्रस्त पिच मार्ग की हालत दयनीय है। छह महीने पहले लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई सड़क उखड़ गई है। जानलेवा गड्ढे बन गए हैं। इस मार्ग से 12 गांवों के करीब 20 हजार लोगों का आवागमन है। रोज मार्ग पर कोई न कोई चोटिल होता है। कई ग्रामीण तो इस रास्ते से आना-जाना छोड़ दिये हैं।

------------------

इंजीनियर जरूर निर्माण में गड़बड़ी किये हैं, इसके चलते सड़क टूटकर बिखर गई है। एक तरफ सड़कें बनती हैं तथा दूसरे तरफ से टूट जा रही है। यह सब इनके मर्जी से खेल हैं।

-प्रीति सिंह, कैथवली

----

गांव की प्रगति उस गांव को जोड़ने के लिये अच्छी सड़कों से होती है। क्षेत्र की सभी लिक सड़कों की हालत अच्छी नहीं हैं। आज गांव के लोग जान जोखिम में डाल किसी तरह इन सड़कों पर सफर करने को मजबूर हैं।

आशीष सिंह, कैथवली

--

सड़क की मरम्मत के लिए दर्जनों बार शिकायतें की गई लेकिन हर बार की तरह केवल अधिकारी व जनप्रतिनिधि आश्वासन ही देते रहे। सबसे ज्यादा कष्ट मरीज व वृद्ध लोगों को उठाना पड़ रहा है।

-अंकी मौर्य, मैरीटार

----------

प्रदेश की सरकार पूरी तरह अंधी व बहरी हो गयी हैं। गड्ढा मुक्त सड़कों की बात करने वाली प्रदेश सरकार के मंत्री व अधिकारियों के आखों पर पूरी पर्दा लगा हुआ हैं। क्षेत्र की कोई भी सड़क चलने लायक नहीं हैं।

-रेखा सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य, देल्हुआ।

chat bot
आपका साथी