जनेश्वर मिश्र सेतु चालू करने व मेडिकल कालेज की मांग

जागरण संवाददाता बलिया मुख्यमंत्री के साथ हुई कोर कमेटी की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अपन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:56 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:56 PM (IST)
जनेश्वर मिश्र सेतु चालू करने व मेडिकल कालेज की मांग
जनेश्वर मिश्र सेतु चालू करने व मेडिकल कालेज की मांग

जागरण संवाददाता, बलिया : मुख्यमंत्री के साथ हुई कोर कमेटी की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र में योजनाओं को बात रखी। इसमें सभी ने गेहूं क्रय केंद्र की समस्या का प्रमुखता से रखा। मुख्यमंत्री के सामने गंगा पर बने जनेश्वर मिश्र सेतु का चालू करने की मांग की मांग की। जिले में मेडिकल कालेज बनाने, बैरिया में रोडवेज डिपो खोलने समेत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने के मुद्दे को रखा। मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों की मांगों को पूरा करने का आश्वान दिया। जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू ने बताया कि जल्द ही जिले में कई योजनाएं संचालित होगी।

---------------

इब्राहिमपट्टी अस्पताल का कराएं जीर्णाद्धार

बिल्थरारोड: विधायक धनंजय कन्नौजिया ने बताया कि बलिया में मेडिकल कालेज की चर्चा के दौरान उन्होंने इब्राहिमपट्टी में मौजूद पूर्व पीएम चंद्रशेखर सिंह के परिवार के देखरेख में संचालित ट्रस्ट इब्राहिमपट्टी अस्पताल भवन को ही मेडिकल कालेज के रुप में विकसित करने का प्रस्ताव रखा।

chat bot
आपका साथी