सहायक शिक्षा निदेशक ने दिए डीसी को कार्यमुक्त करने केनिर्देश

जासं बलिया शासन की ओर से जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में कार्यरत जिला समन्वयक (सामुदायिक सह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:59 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:59 PM (IST)
सहायक शिक्षा निदेशक ने दिए डीसी को कार्यमुक्त करने केनिर्देश
सहायक शिक्षा निदेशक ने दिए डीसी को कार्यमुक्त करने केनिर्देश

जासं बलिया : शासन की ओर से जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में कार्यरत जिला समन्वयक (सामुदायिक सहभागिता) नुरुल हुदा को मूल विभाग में भेजने के आदेश के करीब एक सप्ताह बाद भी उन्हें कार्यमुक्त नहीं किया गया है। इस पर प्राथमिक शिक्षक संघ ने कड़ी आपत्ति जताई है। संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग के सहायक शिक्षा निदेशक (आजमगढ़) को पत्र देकर बताया कि महानिदेशक (स्कूल शिक्षा) ने 27 नवम्बर को ही हुदा को मूल विभाग (माध्यमिक शिक्षा) में वापस करने का आदेश जारी किया था, लेकिन अब तक बीएसए ने उन्हें कार्यमुक्त नहीं किया है। पत्र को संज्ञान में लेते हुए सहायक शिक्षा निदेशक ने बीएसए को निर्देशित किया है कि 27 नवंबर के पत्र के क्रम में तत्काल उन्हें कार्यमुक्त करना सुनिश्चित करें। गौरतलब है कि अक्टूबर में शिक्षक संघ ने बीएसए और जिला समन्वयक हुदा के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए चार दिनों तक धरना-प्रदर्शन किया था। शिक्षकों के आंदोलन को मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने कार्रवाई का आश्वासन देकर समाप्त कराया था। जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है।

chat bot
आपका साथी