चंद्रिका बाबू के कार्यों से लेनी चाहिए प्रेरणा

पूर्व सांसद एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रिका बाबू की 22 वीं पुण्यतिथि प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 06:50 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 06:50 PM (IST)
चंद्रिका बाबू के कार्यों  से लेनी चाहिए प्रेरणा
चंद्रिका बाबू के कार्यों से लेनी चाहिए प्रेरणा

जागरण संवाददाता, बलिया : पूर्व सांसद एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रिका बाबू की 22 वीं पुण्यतिथि पर सोमवार को मिड्ढी स्थित स्टेट बैंक में स्थापित प्रतिमा पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभी ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। वरिष्ठ साहित्यकार जनार्दन राय ने कहा कि वर्तमान परिवेश में राजनैतिक अराजकता का माहौल है। चरित्र का कोई महत्व नहीं रह गया है। ऐसे में उनके चरित्र से राजनीतिक लोगों एवं आम जनता को प्रेरणा लेनी चाहिए। जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन कमलेश सिंह ने कहा कि जल्द ही बाबू चंद्रिका प्रसाद की आदमकद प्रतिमा टाउन पालिटेक्निक स्कूल के परिसर में लगाई जाएगी। इस मौके पर सपा नेता अनिल राय, उषा सिंह, गोपाल जी सिंह, मुन्ना उपाध्याय, नलिनेश कुमार श्रीवास्तव, दयाल शरण वर्मा, निषिद्ध श्रीवास्तव, रंजन सिंह, सागर सिंह राहुल, शैलेंद्र सिंह, प्रकाश सिंह, मनीष श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव आदि मौजूद थे। संचालन अरुण कुमार श्रीवास्तव व आभार दीपक श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी