विधिक साक्षरता की दी गई जानकारी

-सामाजिक कल्याण योजनाओं के प्राविधानों के सम्बन्ध में शिविर आयोजित जासं, बलिया : जिला जज प्रमोद कुमार पंचम के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा तहसील बिल्थरारोड के सहकारी समिति भिण्डकुण्ड पर बुधवार को विधिक साक्षरता एवं सामाजिक कल्याण योजनाओं के प्राविधानों के सम्बन्ध में शिविर का आयोजन किया गया। प्राधिकरण की सचिव पूनम कर्णवाल ने शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में विधिवत जानकारी दी। कहा कि सामाजिक कल्याण के सम्बन्धी कई योजनाएं शासन द्वारा चलाई जा रही है। जागरुकता से योजनाओं के द्वारा समाज को लाभ पहुंचाने के साथ ही अपने अधिकार भी प्राप्त कर सकते है। योजनाओं के लाभ लेने में परेशानी होने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आपका सहयोग कर सकता है। आप केवल एक प्रार्थना पत्र दें। कहा कि पारिवारिक विवाद को सुलह समझौते के आधार पर निपटाना सबसे अच्छा है। मिडिएशन सेन्टर में ऐसे मामलों को लाने को कहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 09:13 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 09:13 PM (IST)
विधिक साक्षरता की दी गई जानकारी
विधिक साक्षरता की दी गई जानकारी

जासं, बलिया : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से तहसील बिल्थरारोड के सहकारी समिति भिण्डकुंड पर बुधवार को विधिक साक्षरता एवं सामाजिक कल्याण योजनाओं के प्रावधानों के संबंध में शिविर का आयोजन किया गया। प्राधिकरण की सचिव पूनम कर्णवाल ने शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में विधिवत जानकारी दी। कहा कि जागरूकता से योजनाओं द्वारा समाज को लाभ पहुंचाने के साथ ही अपने अधिकार भी प्राप्त कर सकते हैं। योजनाओं के लाभ लेने में परेशानी होने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सहयोग कर सकता है। इसके लिए केवल एक प्रार्थना पत्र दें। कहा कि पारिवारिक विवाद को सुलह समझौते के आधार पर निपटाना सबसे अच्छा है।

chat bot
आपका साथी