कोरोना की आड़, महंगाई ने पकड़ी रफ्तार

कोरोना संक्रमण बढ़ने से आम जनता भयभीत है। महंगाई ने और

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 06:24 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 06:24 PM (IST)
कोरोना की आड़, महंगाई ने पकड़ी रफ्तार
कोरोना की आड़, महंगाई ने पकड़ी रफ्तार

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया) : कोरोना संक्रमण बढ़ने से आम जनता भयभीत है। महंगाई ने और परेशानी बढ़ा दी है। ऐसे में कैसे लोगों को कोरोना के साथ महंगाई से मुक्ति मिलेगी, इस पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी या जनप्रतिनिधि मुंह खोलने को तैयार नहीं हैं।

एक सप्ताह पूर्व 150 रुपये लीटर फुटकर में बिकने वाला सरसों का तेल 170 रुपये तक पहुंच गया है। रिफाइन आयल प्रति लीटर 140 रुपये से बढ़कर 160 रुपये हो गया है। अरहर का दाल 100 रुपये प्रति किलो से 110 रुपये प्रति किलो, मसूर का दाल 70 रुपये से 80 रुपये प्रति किलो, चना का दाल 60 रुपये से 75 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया है। हल्दी 100 रुपये से 120 रुपये किलो, जीरा 200 रुपये से 225 रुपये प्रति किलो, काली मिर्च 500 से 600 रुपये प्रति किलो हो गया है। यह एक बानगी है। डीजल-पेट्रोल के साथ-साथ खाने-पीने की सामग्रियां, दवाइयां सहित सभी जरूरी सामान के दामों में गजब का उछाल आया है। बहाना कोरोना है, गरीबों को लूटना असल उद्देश्य हो गया है।

chat bot
आपका साथी