सीएम---- ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ाएं वैक्सीनेशन की रफ्तार

जागरण संवाददाता बलिया मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने बैठक में बताया कि प्रदेश में प्रतिदिन साढ़

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:03 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:03 PM (IST)
सीएम---- ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ाएं वैक्सीनेशन की रफ्तार
सीएम---- ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ाएं वैक्सीनेशन की रफ्तार

जागरण संवाददाता, बलिया : मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने बैठक में बताया कि प्रदेश में प्रतिदिन साढ़े चार लाख से ज्यादा वैक्सीनेशन हो रहे हैं। सरकार का प्रयास है कि जुलाई के अंत तक इस संख्या को आठ से दस लाख प्रतिदिन तक ले जाया जाए। बलिया में 2.64 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन को लेकर उदासीनता पर चिता जताते हुए जागरूकता फैला कर अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन लगाने का निर्देश दिया। इस मौके पर बलिया लोकसभा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, सलेमपुर रविद्र कुशवाहा, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर व सकलदीप राजभर, विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह, संजय यादव, धनन्जय कन्नौजिया, भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, डीआइजी सुभाषचन्द्र दूबे, जिलाधिकारी अदिति सिंह, एसपी डॉ. विपिन ताडा, सीडीओ प्रवीण वर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी विवेक श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट नागेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी