वित्तीय अनियमितता में प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित

जागरण संवाददाता बलिया शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के कंपोजिट विद्यालय परसिया की प्रभारी प्रधानाध्याप

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 08:18 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 08:18 PM (IST)
वित्तीय अनियमितता में प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित
वित्तीय अनियमितता में प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित

जागरण संवाददाता, बलिया : शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के कंपोजिट विद्यालय परसिया की प्रभारी प्रधानाध्यापक शीला प्रजापति को बीएसए शिवनारायण सिंह ने मंगलवार को निलंबित कर दिया। उन पर फर्म श्रीराम इंटर प्राइजेज को ड्रेस के लिए प्रथम किस्त का भुगतान किये जाने के बाद दूसरी धनराशि किसी अन्य एवं स्वयं के नाम से चेक काटकर आहरित करने का आरोप लगा है। बीएसए ने यह कार्रवाई खंड शिक्षा अधिकारी की जांच रिपोर्ट पर की है।

फर्म श्रीराम इंटर प्राइजेज के प्रोपराइटर संजय सोनी अवशेष भुगतान के लिए मुख्य विकास अधिकारी को प्रस्तुत पत्र पर जांचोपरांत खंड शिक्षा अधिकारी बेलहरी ने रिपोर्ट बीएसए को सौंपी थी। इसमें प्रभारी प्रधानाध्यापक पर शासनादेश, विभागीय व वित्तीय नियमों की अवहेलना, अपने मूल दायित्वों के विपरीत स्वेच्छाचारिता पूर्ण आचरण करने और पदेन दायित्वों का निर्वहन विभागीय निर्देश के अनुरूप नहीं करने का आरोप है। निलंबन में रत्नशंकर पांडेय खंड शिक्षा अधिकारी रेवती को जांच अधिकारी नामित करते हुए बीएसए ने 15 दिन के अंदर जांच पूर्ण करने का निर्देश दिया है। वहीं, निलंबन अवधि में प्रभारी प्रधानाध्यापक को उप्रावि सुजानीपुर, बेलहरी पर संबद्ध किया गया है।

chat bot
आपका साथी