कलेक्ट्रेट परिसर में जिपं सदस्य पद का होगा नामांकन

पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। चुनाव के लिए नामांकन फार्म की

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 05:41 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 05:41 PM (IST)
कलेक्ट्रेट परिसर में जिपं सदस्य पद का होगा नामांकन
कलेक्ट्रेट परिसर में जिपं सदस्य पद का होगा नामांकन

जागरण संवाददाता, बलिया: पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। चुनाव के लिए नामांकन फार्म की बिक्री भी तेज हो गई है। इसको लेकर जिला पंचायत व ब्लाक मुख्यालयों पर भीड़ उमड़ रही है। जिले के 17 ब्लाक में जिला पंचायत सदस्य के लिए 58 सीटों पर चुनाव होने हैं। भावी उम्मीदवार अपने-अपने वार्ड में जन संपर्क अभियान में जुट गए है। 13 अप्रैल से होने वाले नामांकन को लेकर भी सरगर्मी बढ़ने लगी है। जिला पंचायत सदस्य के लिए प्रशासनिक अमला नामांकन स्थल कलेक्ट्रेट परिसर में तैयार कर रहा है। इसके लिए वार्डवार कार्यालय का निर्धारण किया गया है।

---------

ब्लाक व वार्डवार नामांकन स्थल -उपसंचालक चकबंदी न्यायालय कक्ष मुरलीछपरा-वार्ड एक, दो व तीन। बैरिया-चार, पांच व छह; रेवती-सात, आठ व नौ।

-बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी न्यायालय कक्ष: बांसडीह-10, 11 व 12 वार्ड। बेरूआरबारी-13 व 14। मनियर-15,16,17 नंबर वार्ड।

-अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व न्यायालय कक्ष: पंदह-18,19 व 20 वार्ड। नवानगर-21,22 व 23 नंबर वार्ड।

-जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष: सीयर-24, 25, 26, 27, 28 वार्ड। नगरा-29, 30, 31, 32 व 33 नंबर वार्ड।

-अपर जिलाधकिारी भू-राजस्व न्यायालय: रसड़ा-34, 35 ,36, 37 व चिलकहर-38, 39, 40, 41 नंबर वार्ड।

-नगर मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष-सोहांव-42, 3 44, गड़वार-45, 46, 47 व हनुमानगंज- 48, 49, 50, 51 नंबर वार्ड।

-उपजिलाधिकारी सदर न्यायालय कक्ष, माडल तहसील: दुबहर-52, 53, 54, 55 व बेलहरी-56, 57 व 58 वार्ड के पर्चा दाखिल किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी