मांगों के समर्थन में शिक्षकों का बेमियादी धरना, नारेबाजी

जागरण संवाददाता बलिया डीबीटी (डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर) डाटा फीडिग और शिक्षकों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 06:29 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 06:29 PM (IST)
मांगों के समर्थन में शिक्षकों का बेमियादी धरना, नारेबाजी
मांगों के समर्थन में शिक्षकों का बेमियादी धरना, नारेबाजी

जागरण संवाददाता, बलिया : डीबीटी (डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर) डाटा फीडिग और शिक्षकों के उत्पीड़न पर शिक्षकों का बेमियादी धरना दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। वक्ताओं ने कहा कि बीएसए एक तो अपने कार्यालय में नहीं बैठते हैं। उनके इशारे पर ही बच्चों की पुस्तकें विद्यालयों तक नहीं पहुंच रही हैं। हर विद्यालय में पुस्तकें भी कम हैं। शिक्षक प्रतिनिधियों से वार्ता का समय विगत एक वर्ष से नहीं निकाल पा रहे हैं। प्रतिमाह 1500 रुपये मानदेय पाने वाली रसोइयों का मानदेय फरवरी माह से नहीं मिला है। मांग किया कि उनके मानदेय का तत्काल भुगतान हो। निलंबित रसड़ा के शिक्षक नेता नमोनारायण सिंह को तत्काल बहाल किया जाए। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने कहा कि बेसिक शिक्षा अधिकारी शिक्षकों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण करें। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजीत पांडेय, पंकज सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह, वीरेंद्र प्रताप यादव, सुनील सिंह, अशोक यादव, तुषारकांत राय, अनिल पांडेय, तेज प्रताप सिंह व विद्यासागर दूबे उपस्थित रहे। अध्यक्षता ज्ञानेंद्र प्रसाद गुप्त व संचालन कुरूणानिधि तिवारी ने किया।

chat bot
आपका साथी