109 मामलों में मात्र एक का हुआ मौके पर निस्तारण

जागरण संवाददाता बलिया संपूर्ण समाधान दिवस का मुख्य आयोजन बांसडीह तहसील पर आयोजित किया गय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 06:37 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 06:37 PM (IST)
109 मामलों में मात्र एक का हुआ मौके पर निस्तारण
109 मामलों में मात्र एक का हुआ मौके पर निस्तारण

जागरण संवाददाता, बलिया : संपूर्ण समाधान दिवस का मुख्य आयोजन बांसडीह तहसील पर आयोजित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में उपजिलाधिकारी सीमा पांडेय ने लोगों की समस्या सुनी। इस दरम्यान 109 मामले सामने आए, जिसमें से एक का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। सीडीओ ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि मामलों के निस्तारण में कोई भी अधिकारी लापरवाही न करें। इस दौरान कुछ शिकायतें लेखपालों के संबंध में भी थीं। कई लोगों ने बताया कि आवास का आवंटन नहीं हुआ है लेकिन पेपर में यह दिखाया गया है कि आवास का आवंटन हो चुका है। सीडीओ ने वृद्धा पेंशन से संबंधित मामले को जल्द से जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए।

------------------------

--नगरपालिका का पानी खेत में छोड़े जाने की शिकायत

एक किसान की शिकायत थी कि उसके खेत में नगरपालिका का पानी छोड़ा जा रहा है। जिसकी वजह से उसकी फसल बर्बाद हो रही है। इस पर सीडीओ ने बीडीओ बांसडीह को आदेश दिया कि किसी भी किसान की खेती बर्बाद नहीं होनी चाहिए। पानी के बहाव की उचित व्यवस्था की जाए। थाना मनियर से आए लोगों की फरियाद सुनते हुए उन्होंने कहा कि गरीबों के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। ग्राम प्रधान खेवसर ने सार्वजनिक रास्ते के अतिक्रमण के संबंध में शिकायत दर्ज कराई। किसानों के खेतों से अवैध मिट्टी खनन के संबंध में लेखपाल को निर्देश दिया गया कि इस पर जल्द कार्रवाई की जाए। समाधान दिवस पर जिला प्रोबेशन अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर उन्हें नोटिस जारी किया गया। इस मौके पर डीएफओ श्रद्धा यादव, सीओ प्रीति त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी