हो जातीं नजर-ए-इनायत तो लौट आता पोखरे को पुराना गौरव

ढ्ढद्घ 4श्रह्व द्दद्गह्ल ठ्ठश्रह्लद्बष्द्गस्त्र 4श्रह्व ष्ड्डठ्ठ द्दद्गह्ल द्दह्मड्डष्द्गद्घह्वद्य क्कश्रद्मद्धड्डह्मद्गह्य श्रद्यस्त्र श्चह्मद्बस्त्रद्गढ्ढद्घ 4श्रह्व द्दद्गह्ल ठ्ठश्रह्लद्बष्द्गस्त्र 4श्रह्व ष्ड्डठ्ठ द्दद्गह्ल द्दह्मड्डष्द्गद्घह्वद्य क्कश्रद्मद्धड्डह्मद्गह्य श्रद्यस्त्र श्चह्मद्बस्त्रद्गढ्ढद्घ 4श्रह्व द्दद्गह्ल ठ्ठश्रह्लद्बष्द्गस्त्र 4श्रह्व ष्ड्डठ्ठ द्दद्गह्ल द्दह्मड्डष्द्गद्घह्वद्य क्कश्रद्मद्धड्डह्मद्गह्य श्रद्यस्त्र श्चह्मद्बस्त्रद्गढ्ढद्घ 4श्रह्व द्दद्गह्ल ठ्ठश्रह्लद्बष्द्गस्त्र 4श्रह्व ष्ड्डठ्ठ द्दद्गह्ल द्दह्मड्डष्द्गद्घह्वद्य क्कश्रद्मद्धड्डह्मद्गह्य श्रद्यस्त्र श्चह्मद्बस्त्रद्ग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jul 2019 06:15 AM (IST) Updated:Thu, 04 Jul 2019 06:20 AM (IST)
हो जातीं नजर-ए-इनायत तो लौट आता पोखरे को पुराना गौरव
हो जातीं नजर-ए-इनायत तो लौट आता पोखरे को पुराना गौरव

जागरण संवाददाता, पानीपत : जिला कुश्ती संघ की ओर से अंडर-23 लड़के व लड़कियों की फ्री स्टाइल और ग्रीको कुश्ती के बुधवार को शिवाजी स्टेडियम में ट्रायल लिए गए। इसमें रिसालू गांव स्थित धर्म सिंह स्पो‌र्ट्स एकेडमी के 92 किलोग्राम के पहलवान अतुल मलिक ने जिले के हिद केसरी रहे लाखू बुआना के साहिल को हराकर बड़ा उलटफेर किया।

ट्रायल के बाद फ्री स्टाइल में दस, ग्रीको में नौ लड़के और लड़कियों में फ्री स्टाइल में छह पहलवानों को जिले के कुश्ती दल में शामिल किया गया। ट्रायल में 250 पहलवान शामिल हुए। रेफरीशिप कुश्ती कोच अनुज जागलान व दिप्ती ने दी।

जिला कुश्ती संघ के सचिव दिलबाग सिंह खर्ब ने बताया कि जिले के विजेता पहलवान पलवल के दुधौला गांव में 20 से 21 जुलाई को आयोजित द्वितीय अंडर-23 फ्री स्टाइल व ग्रीको राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस अवसर पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच प्रेम सिंह आंतिल, धर्मबीर पहलवान, शशि पहलवान, महेश खुखराना, जसबीर मलिक और डॉ. हरपाल सिंह मलिक मौजूद रहे।

ये हैं फ्री स्टाइल व ग्रीको के चयनित पहलवान

फ्री स्टाइल (लड़के) : 57 किलोग्राम में प्रवीण, 61 में राहुल, 65 में आकाश, 70 में अनीश, 74 में मोहित, 79 में अनिल, 86 में अजय, 92 में अतुल और 97 किलोग्राम में रवि।

ग्रीको : 55 किलोग्राम में बिजेंद्र, 60 में साहिल, 63 में संदीप, 67 में मंजीत, 72 में दीपक, 77 में मोहित, 82 में दिनेश, 87 में मोनू और 97 किलोग्राम में दिनेश कुमार।

फ्री स्टाइल (लड़कियां) : 50 किलोग्राम में रीतु, 53 में शिवानी, 62 में पूजा, 65 में निशा, 68 में सोनिया और 72 किलोग्राम में प्रेरणा का चयन किया गया है।

57, 58 और 59 किलोग्राम की लड़कियां ट्रायल देने नहीं पहुंची।

chat bot
आपका साथी