शव की शिनाख्त बनी चुनौती, इंटरनेट मीडिया के सहारे पुलिस

जागरण संवाददाता कसेसर (बलिया) भीमपुरा थाना क्षेत्र के लोहटा भुजैनी गांव के बीच नहर में ए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:09 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:09 PM (IST)
शव की शिनाख्त बनी चुनौती, इंटरनेट मीडिया के सहारे पुलिस
शव की शिनाख्त बनी चुनौती, इंटरनेट मीडिया के सहारे पुलिस

जागरण संवाददाता, कसेसर (बलिया) : भीमपुरा थाना क्षेत्र के लोहटा भुजैनी गांव के बीच नहर में एक सप्ताह पूर्व मिले शव की शिनाख्त पुलिस के लिए चुनौती बनी है। पुलिस ने शिनाख्त करने वाले को 2500 रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की है। इसके लिए इंटरनेट मीडिया का भी सहारा लिया है। नहर में मिले शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला रेत कर हत्या की पुष्टि हुई थी। इससे पुलिस की परेशानी और बढ़ गई है। उसका एक कान भी गायब था। पुलिस आसपास के गांवों में शिनाख्त की कोशिश कर रही है लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लग रही। अब पुलिस वाट्सएप व फेसबुक पर उसका हुलिया डालकर शिनाख्त के प्रयास में जुट गई है। थानाध्यक्ष योगेश यादव ने बताया कि पहचान के बाद घटना का पर्दाफाश करने में आसानी होगी।

chat bot
आपका साथी