153 वाहनों से निकलवाए हूटर, वसूला जुर्माना

जागरण संवाददाता, बलिया : एसपी श्रीपर्णा गांगुली के निर्देश पर वाहनों पर मंगववार को जनपद में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 09:14 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 09:14 PM (IST)
153 वाहनों से निकलवाए हूटर, वसूला जुर्माना
153 वाहनों से निकलवाए हूटर, वसूला जुर्माना

जागरण संवाददाता, बलिया : एसपी श्रीपर्णा गांगुली के निर्देश पर वाहनों पर मंगववार को जनपद में वाहन चे¨कग अभियान चला। इस दौरान पुलिस के निशाने पर सवारी व मालवाहक वाहन के साथ ही लग्जरी गाड़ियां रहीं। इस दौरान विशेषरूप से पूरे जिले में 153 वाहनों से हूटर उतरवाने के साथ उनके स्वामियों से जुर्माना भी वसूला गया। शहर कोतवाल शशिमौली पांडेय ने जीजीआईसी स्कूल के पास सघन चे¨कग कर कई वाहनों पर कार्रवाई की।

बता दें कि वाहनों पर लगे हूटर पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करने के मूड में है। पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि ऐसे वाहनों पर कड़ी नजर रखी जाए और हूटर उतरवाने के साथ जुर्माना वसूल किया जाए। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि वाहनों के ऊपर हूटर लगे होते हैं और गाने बजाए जाते हैं। इससे चालक का ध्यान इधर उधर हो सकता है और यह दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में इस पर रोकथाम के लिए एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को तत्परता से कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है। मंगलवार को अभियान के तहत हुई कार्रवाई से काफी संख्या में वाहनों के हूटर निकलते दिखे। वहीं टीएसआई सुरेश चंद्र द्विवेदी ने चित्तु पांडेय चौराहे पर वाहनों की चे¨कग की। जनपद की सीमाओं पर भी गहन तलाशी ली गई।

chat bot
आपका साथी