रिबोर के अभाव में सैकड़ों हैंडपंप हो रहे बेकार

जासं रसड़ा (बलिया) ब्लाक क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में लोगों को शुद्ध जल उपलब्ध कराने के उद्दे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Jul 2021 04:18 PM (IST) Updated:Sun, 11 Jul 2021 04:18 PM (IST)
रिबोर के अभाव में सैकड़ों हैंडपंप हो रहे बेकार
रिबोर के अभाव में सैकड़ों हैंडपंप हो रहे बेकार

जासं, रसड़ा (बलिया) : ब्लाक क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में लोगों को शुद्ध जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगाए गए सैकड़ों इंडिया मार्का हैंडपंप रिबोर के अभाव में बेकार हो रहे हैं। नतीजतन ग्रामीण क्षेत्रों में जहां शुद्ध जल के लिए लोग दर-दर भटकने को मजबूर हैं वहीं आर्सेनिकयुक्त दूषित जल के सेवन से उन्हें कई संक्रामक बीमारियों का शिकार होना पड़ रहा है। क्षेत्र के खड़सरा, लबकरा, जाम, महराजपुर, मंदा, कोटवारी, नरला, महराजपुर, अमहर पट्टी उत्तर, अरसुआं, कमतैला आदि गांवों में शुद्ध जल की समस्या बनी हुई है। इस विकट समस्या के समाधान के लिए गांवों में पानी टंकी स्थापित करने की मांग काफी लंबे अर्से से चली आ रही है लेकिन विभागीय लापरवाही व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते लोग शुद्ध जल से वंचित हो रहे हैं।

chat bot
आपका साथी