रोजगार मेला को सैकड़ों छात्राओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

जागरण संवाददाता बलिया जिले में आयोजित होने वाले वृहद रोजगार मेला के सफलता के लिए शहर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 04:36 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 04:36 PM (IST)
रोजगार मेला को सैकड़ों छात्राओं ने कराया रजिस्ट्रेशन
रोजगार मेला को सैकड़ों छात्राओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

जागरण संवाददाता, बलिया:

जिले में आयोजित होने वाले वृहद रोजगार मेला के सफलता के लिए शहर के गुलाब देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को रजिस्ट्रेशन अभियान चलाया गया।

वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. तोषिका सिंह ने कहा कि बड़े शहरों में देखने को मिलते है, जहां कालेज कैंपस में कंपनियां आती हैं, वह साक्षात्कार के जरिए चयन करती हैं। अच्छे पैकेज पर नौकरियां देती हैं। आयोजक रिपुन्जय रमण पाठक रानू ने बताया कि दिल्ली, बेंगलूर, चंडीगढ़ सहित अन्य शहरों की मल्टीनेशनल कंपनियों को बापू भवन टाउन हॉल में 14 दिसंबर को आमंत्रित किया गया है। विभिन्न पदों पर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान सैकड़ों छात्राओं ने आवेदन पत्र के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कराया। इस मोके पर प्राचार्या डॉ. नीरजा सिंह, अर्चना चौबे, डॉ. निवेदिता श्रीवास्तव, डॉ. नम्रता वर्मा, अवनीश पाण्डेय, विकास कुमार विक्की, मेराज आलम, मनीष राय आदि मौजूद थे। संचालन विवेक सिंह ने किया।

chat bot
आपका साथी