बिना फार्मासिस्ट चल रहा अस्पताल

क्षेत्र के हजौली रघुनाथपुर बसनवार भदपा पचहुंआ समेत कई गांवों में मीटर रीडिग के नाम पर काफी मनमानी की जा रही है। विभागीय मीटर का बिल बढ़ाकर दे रहे हैं। इससे लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों को आरोप है कि मीटर रीडर इसके एवज में पैसे की मांग कर रहे हैं। पैसा न देने वालों को काफी कम आ रहा है वहीं दूरे लोगों को काफी बढ़ा चढ़ा कर बिजली का बिल भेजा जा रहा है। जुगाड़ वालों का जहां प्रति माह 700 रूपये बिल आ रहा है तो वहीं दूसरे लोगों को 3600 रूपये की बिल भेजी जा रही है। उपभोक्ताओं ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इसकी जांच कराने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 06:38 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 06:02 AM (IST)
बिना फार्मासिस्ट चल रहा अस्पताल
बिना फार्मासिस्ट चल रहा अस्पताल

जागरण संवाददाता, नगरा (बलिया) : जनपद के सबसे बड़े विकास खंड नगरा की जनता को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने वाला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिछले दो माह से फार्मासिस्ट विहीन है। किसी तरह आयुष के संविदाकर्मी से दवाओं के वितरण कार्य कराया जा रहा है। उक्त संविदाकर्मी को अंग्रेजी दवाओं की पर्याप्त जानकारी न होने से मरीजों को कापुी परेशानी हो रही है। यहां तैनात फार्मासिस्ट गुलाबचंद का स्थानान्तरण जून माह में अन्यत्र कर दिया गया, तब से यहां किसी फार्मासिस्ट की तैनाती नहीं हो सकी है। मरीज बगैर दवा के घर वापस लौट जा रहे हैं। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. एसके गुप्त का कहना है कि जिले के अधिकारियों से इस बाबत कई बार कहा गया है लेकिन अब तक किसी को तैनात नहीं किया गया। बिना फार्मासिस्ट के स्थिति में सुधार की कोई गुंजाइश नहीं है।

chat bot
आपका साथी