टूटकर गिरा हाईटेंशन तार, दो झुलसे

रेवती थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव में मंगलवार को हाईटेंश

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 05:06 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 05:06 PM (IST)
टूटकर गिरा हाईटेंशन तार, दो झुलसे
टूटकर गिरा हाईटेंशन तार, दो झुलसे

जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया) : रेवती थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव में मंगलवार को हाईटेंशन तार टूटकर रास्ते पर गिर गया। इसकी चपेट में आने से दो लोग बुरी तरह से झुलस गए, इसमें एक की हालत चिताजनक बनी हुई है। आक्रोशित ग्रामीण बिजली कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज कराने व तत्काल हाईटेंशन तार बदलने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। एसएचओ यादवेंद्र पांडेय ने ग्रामीणों को कार्रवाई व मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। लगभग दो घंटे बाद मामला शांत हुआ।

श्रीनगर निवासी 35 वर्षीय नागा यादव सुबह दस बजे खेत से घर लौट रहे थे। गांव के ही वृंदावन राय भी कुछ दूरी पर गुजर रहे थे। तभी तार गिरने से दोनों चपेट में आ गए और झुलस गए। गांव वालों ने दोनों को सीएचसी रेवती पर पहुंचाया। वहां नागा यादव की हालत गंभीर देख डाक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उनका आरोप था अधिकारियों से कई बार तार बदलने का आग्रह किया गया था लेकिन सुनवाई नहीं हुई। लापरवाही के कारण यह हादसा हो गया। यह लाइन बैरिया विद्युत उपकेंद्र से आई है जो यहां से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर है।

chat bot
आपका साथी