संक्रमित मरीजों की भर्ती को लें कमांड सेंटर की मदद

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि कोरोना मरीजों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 07:10 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 07:10 PM (IST)
संक्रमित मरीजों की भर्ती को लें कमांड सेंटर की मदद
संक्रमित मरीजों की भर्ती को लें कमांड सेंटर की मदद

जागरण संवाददाता, बलिया : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि कोरोना मरीजों को भर्ती कराने के लिए परिवार वाले इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर (आइसीसीसी) की मदद लें। इस हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने पर बेड की उपलब्धता की जानकारी मिलने के साथ मरीज को भर्ती कराने में भी मदद मिलेगी। कहा कि मरीज को किसी भी अस्पताल में ले जाना उसकी जान पर भारी पड़ सकता है। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की मदद के लिए जिले में रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) को सक्रिय किया गया है। परिवार के बाकी सदस्य मास्क अवश्य पहनें। घर से बाहर न निकलें। हाथों की स्वच्छता का खासतौर से ध्यान रखें। इन नंबरो पर करें कॉल

आइसीसीसी के हेल्पलाइन नंबर 05498-220827, 05498-221856 ,05498- 223918, 9454417979 पर सूचित कर दें। ये नंबर 24 घंटे क्रियाशील रहते हैं। इन पर सूचना मिलने के बाद एंबुलेंस, सुलभ अस्पताल तक पहुंचाने की सुविधा और अन्य सभी मार्गदर्शन मिल सकेंगे। ऐसे मिलेगी सुविधा

सभी सरकारी और निजी अस्पतालों के सामान्य बेड एवं आइसीयू बेड की उपलब्धता के बारे में जानकारी आइसीसीसी केंद्र पर अपडेट रहती है। अगर मरीज के परिजन फोन करते हैं तो उनको मरीज भर्ती कराने में मदद की जाती है और मरीज को ऐसे अस्पताल में भेजवाया जाता है जहां बेड उपलब्ध हों। समय नष्ट न होने से मरीज के जीवन का खतरा कम हो जाता है। आइसीसीसी के जरिए आने के फायदे

- आइसीसीसी के जरिए यह पता चल जाता है कि सामान्य बेड व आइसीयू बेड कहां खाली है।

- अगर मरीज के लिए स्थानीय स्तर पर सुविधा नहीं है तो उच्च चिकित्सा केंद्र जाने की सलाह दी जाती है।

- मरीज के बारे में आइसीसी पहले से ही संबंधित अस्पताल के हेल्प डेस्क से बात करके तैयारी रखता है, जिससे भर्ती होने में कम समय लगता है।

chat bot
आपका साथी